टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-आज इस बाजारवाद के जमाने में बिना पैसा के कुछ भी मिलना मुश्किल है. सांस लेना शुरु करने से लेकर आखिरी सांस तक पैसे की जरुरत है.लिहाजा, इसे दरकिनार नहीं किया जा सकता . आम आदमी या नौकरी-पेशा वाले लोगों के लिए पैसे कमाना मुश्किल होता है. किसी भी जरुरत को पूरा करने लिए सोचना होता है. क्योंकि उनके लिए एक तय रकम ही महीनें में मिलती है. लिहाजा बचत के जरिए ही आगे के भविष्य की रुप रेखा तय करते हैं. उनके लिए निवेश ही एक विकल्प के तौर पर मददगार साबित होता है. आजकल आरडी औऱ म्यूचूअल फंड में पैसा जमा करने का चलन ज्यादा हुआ है. बहुत से लोग इसमे निवेश कर रहें हैं.
यहां सवाल है कि आऱडी में जमा करना अच्छा है, या फिर एमएफ में निवेश करना सही कदम है. चलिए दोनों के बारे में जानते हैं.
RD में पैसा जमा करना
जो लोग अपने पैसे का एकदम रिस्क नहीं लेना चाहते हैं, उनके लिए रेकरिंग डिपोजिट यानि आऱडी एक शानदार विकल्प हैं . इसमे एक तय ब्याज आपके जमा की राशि पर मिलती है. आप इसमे हर महीने पैसे डाल सकते हैं, उदाहरण के तौर पर अगर समझे तो पोस्ट ऑफिस में आरडी के तहत पैसा जमा किया जाए तो, यहां सालाना 6.2 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. अगर दस साल तक के लिए इसमे हर महीने 5000 रुपए की आरडी चलाई जाए तो, 8.31 लाख रुपए का फंड तैयार हो जाएगा. दस साल में 5 हजार रुपए के हिसाब से आपका कुल जमा 6 लाख रुपए होगा, जिसमे 2 लाख 31 हजार रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे.
MF में पैसा जमा करना
अगर आप म्यूचूअल फंड में पैसा जमा करने की सोच रहें है, तो ये जोखिम भरा होता है. क्योंकि इसमे कोई निश्चित ब्याज की रकम सलाना नहीं मिलती है. लेकिन, अभी तक जो रिटर्न्स म्यूचूअल फंड ने दिए हैं. वो काफी शानदार रहें हैं. अगर सिप यानि सिस्टेमेटिंग इनवेस्टमेंट प्लान के तहत हर महीने 5000 रुपए जमा किए जाए तो 12 फीसदी सालाना ब्याज के हिसाब से 11.61 लाख रुपए बनते हैं . इस दौरान आप कुल जमा 5 हजार रुपए महीने के हिसाब से दस साल में 6 लाख रुपए करेंगे.
RD बेहतर या SIP अच्छा
लाजामी है कि आरडी के मुकाबले म्यूचूअल फंड में निवेश करने पर ज्यादा रिटर्न मिलेगा. वही, आऱडी में एक तय ब्याज के तहत ही पैसा मिलता है. अगर देखा जाए तो , जो एकदम रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. उनके लिए आरडी एक बेहतर विक्लप है. लेकिन, जिनमे जोखिम लेने की क्षमता है. उनके लिए म्यूचूअल फंड एर अच्छा आपश्न है.
रिपोर्ट-शिवपूजन सिंह