टीएनपी डेस्क: एलिजाबेथ कोलबर्न का एक नाम तेजी से इस समय चल रहा है. समाचार में यह नाम क्यों आया है, लोगों की इसमें जिज्ञासा देखी जा रही है. एलिजाबेथ भारत के एक राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री की बहू हैं. उनके कथित पाकिस्तानी कनेक्शन को लेकर इस समय मामला गरमाया हुआ है. भाजपा ने इससे जुड़े सवाल खड़े किए हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा से जोड़कर विषय को देखा जा रहा है. चलिए जानते हैं इस पूरे मामले को.
एलिजाबेथ कोलबर्न का जन्म ब्रिटेन में हुआ. लंदन स्कूल आफ इकोनॉमिक्स से उन्होंने इंटरनेशनल पॉलिटिकल इकोनॉमी में पीजी की डिग्री हासिल की. कई अंतरराष्ट्रीय संगठन में इन्होंने काम किया है. इनके पाकिस्तान के आईएसआई अधिकारी से कनेक्शन को लेकर विवाद खड़ा हुआ है. मामला यह है कि असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के सुपुत्र गौरव गोगोई ने साल 2012 में एलिजाबेथ से शादी की. एलिजाबेथ पाकिस्तानी आईएसआई अधिकारी तौकीर अली शेख के साथ काम कर चुकी है. तौकीर अली शेख पाकिस्तान योजना आयोग का सलाहकार है. इधर भाजपा ने आरोप लगाया है कि गौरव गोगोई को इस विषय पर जवाब देना चाहिए कि उनकी पत्नी एलिजाबेथ का पाकिस्तान के अधिकारी से क्या संबंध रहा है.वैसे गौरव गोगोई ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है.
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा का एक्शन
क्योंकि यह मामला असम से जुड़ा हुआ है, तरुण गोगोई फिलहाल जोरहाट लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं, इसलिए असम के इस राजनेता की चर्चा सोशल मीडिया में भी हो रही है .असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कैबिनेट की बैठक कर यह निर्णय लिया है कि गौरव गोगोई और एलिजाबेथ गोगोई के खिलाफ किसी प्रकार का मामला यानी प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई जाएगी लेकिन एलिजाबेथ का जिस पाकिस्तानी अधिकारी के साथ कथित संबंध रहा है,उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा और जांच होगी. यह अधिकारी तौकीर अली शेख है. असम के मुख्यमंत्री का कहना है कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ मामला है और असम जैसे संवेदनशील राज्य में पाकिस्तान के अधिकारी का कथित हस्तक्षेप पूर्व में प्रतीत हुआ है. इसकी जांच होनी चाहिए गौरव गोगोई 2014 में भारतीय प्रतिनिधिमंडल लेकर पाकिस्तान गए थे. वहां से लौट के बाद उन्होंने देश की सुरक्षा से जुड़े हुए कई महत्वपूर्ण सवाल किए थे. भारतीय जनता पार्टी के नेता ने कहा है कि गौरव गोगोई को यह बताना चाहिए कि उनकी धर्मपत्नी का पाकिस्तान के अधिकारी तौकीर अली शेख से किस प्रकार का कनेक्शन रहा है. वैसे जानकारी के अनुसार एलिजाबेथ एनजीओ में भी काम कर चुकी हैं और कई क्षेत्र में भी उनका अनुभव रहा है. गौरव गोगोई ने इन सभी आरोपों का खंडन किया है.