टीएनपी डेस्क: आजकल के लोग अपने हेल्थ को लेकर काफी कॉन्सस हो गये है ख़ास कर युवा वर्ग. हर कोई फिट रहने के लिए जिम जॉइन करता है लेकिन कई बार सही ट्रेनर नहीं मिलने की वजह से कई तरह के हादसे के भी लोग शिकार हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला राजस्थान के बीकानेर से सामने आया है. जहां वेट लिफ़्टिंग करते वक्त एक महिला की मौत हो गई. यह महिला कोई और नहीं बल्कि नेशनल पावर लिफ्टर यष्टिका आचार्य बताई जा रही हैं. यष्टिका आचार्य मात्र 17 साल की थी. जिस वक्त हादसा हुआ यष्टिका जिम में पावरलिफ्टिंग कर रही थी. उन्होंने 270 किलो वेट उठा रखा था लेकिन इसी बीच वह वेट नहीं झेल पायी और उनका संतुलन बिगड़ा और वजन उनकी गर्दन पर गिर गया जिससे उनकी गर्दन की हड्डी टूट गई. हादसे के बाद आनन फ़ानन में उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
वीडियो राजस्थान का है जिम सावधानीपूर्वक व अच्छे जिम ट्रेनर के मार्गदर्शन में ही करें
— Jitendra Verma (@jeetusp) February 21, 2025
बीकानेर जिले की रहने वाली याष्टिका आचार्य 17 वर्ष की जिम में 270 किलो वजन उठाते वक्त रॉड गिरने से गर्दन की हड्डी टूट गई और मौके पर ही मौत हो गई।#powerlifting #weightlifting… pic.twitter.com/5q4ipVOEsV
घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि यष्टिका 270 किलो का वजन उठाती है लेकिन इसी बीच वजनी रड उसकी गर्दन पर गिर गया. यष्टिका के पीछे इसका कोच भी खड़ा था लेकिन वह भी उसे नहीं संभाल पाया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि यष्टिका ने अभी हाल ही में गोवा में आयोजित 33वीं नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप में गोल्ड और क्लासिक कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता था.
नोट: जिम सावधानीपूर्वक व अच्छे जिम ट्रेनर के मार्गदर्शन में ही करें