टीएनपी डेस्क(TNP DESK): ट्विटर की खूबसूरत चिड़िया आजाद हो गई है. उसे इसके मालिक एलोन मस्क ने आजाद कर दिया है अब वह लोगों के रूप में नहीं दिखाई देगी. जब से एलोन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण किया है तब से वह कुछ ना कुछ बदलाव कर रहे हैं. पहले उन्होंने ब्लूटिक के लिए सब्सक्रिप्शन शुल्क लेने की परंपरा शुरू की. कुछ फीचर्स भी इसमें बदले गए हैं. पेट यूजर्स के लिए वैल्यू एडिशन किया गया है. सोमवार को ट्विटर के यूजर्स को ट्विटर के वेब संस्करण पर डोगे मीम दिखा जो डॉग कोई ब्लॉकचेन और क्रिप्टोकरंसी के लोगो का हिस्सा है. मंगलवार को ट्विटर का लोगो बदल दिया गया है अब लोगों में नीली चिड़िया के बजाय डॉगी यानी कुत्ता दिख रहा है. यह महज एक मजाक के रूप में बनाया गया था. ट्विटर के मालिक एलोन मस्क में अपने यूजर्स से आग्रह किया है कि वह नए बदलाव के साथ इसे स्वीकार करें. ट्विटर के उपयोगकर्ताओं को यह देखकर थोड़ा सा आश्चर्य जरूर हुआ है. सोशल मीडिया पर इसको लेकर यूजर्स के द्वारा अलग-अलग कमेंट किए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि एलोन मस्क ने ऐसा बदलाव इसलिए किया कि किसी ने इस बदलाव को शुभ बताया है.
Twitter logo से चिड़िया कहां गई, एलोन मस्क ने क्यों किया बदलाव, जानिए

Published at:04 Apr 2023 12:49 PM (IST)