टीएनपी डेस्क (TNP DESK ) : आजकल सोशल मीडिया एक ऐसा ताकत बन गया है जिसके जरिए कोई भी किसी को सबक सिखा रहा है, या सीख दे रहा है. सोशल मीडिया ने लोगों को अगर नुकसान पहुंचाया है तो इसी सोशल मीडिया ने कई लोगों की आंखें भी खोल दी है. एक ऐसा ही सबक सिखाने वाला मामला गाजियाबाद से प्रकाश में आया है. जहां दो लड़कियों ने बिना हेलमेट बाइक चला रहे पुलिसकर्मियों के पीछे अपनी स्कूटी दौड़ा दी. ऐसा करते हुए उन्होंने इसका वीडियो भी बनाया. दरअसल स्कूटी से जा रही दो महिलाओं ने देखा कि दो पुलिसकर्मी बिना हेलमेट पहने बाइक से जा रहे हैं, फिर क्या दोनों ने स्कूटी उनकी और बढ़ाते हुए उनसे सवाल कर डाला. जिससे बच कर पुलिसकर्मी भागते नजर आए. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वाइरल हो रहा है.
महिलाओं ने किया पुलिस का पीछा
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे दोनों पुलिसकर्मी बिना हेलमेट लगाए बाइक चला रहे हैं और यह दो महिलाएं उनका पीछा कर रही है. गाड़ी की स्पीड बढ़ती जा रही है लेकिन महिलाएं भी उसी स्पीड पर उनका पीछा कर रही है और साथ ही साथ इसका वीडियो भी बना रही है. ये वीडियो कम से कम 1 मिनट से ऊपर का है.
गाजियाबाद में लड़कियां पुलिस को दौड़ाती रहीं, पुलिस भागती रही, बैकग्राउंड के डायलॉग सुनते रहिए pic.twitter.com/zoFjZW0sgT
— Mohammad Imran (@ImranTG1) April 17, 2023
कई दूर तक भागे पुलिस
यह सिलसिला काफी लंबा चला बाइक पर सवार पुलिसकर्मी रुकने का नाम नहीं ले रहे थे. अपनी गाड़ी वह तेजी से बढ़ाते जा रहे थे. महिलाओं ने उनसे पूछा कि आपका हेलमेट कहां है ? क्या यह नियम सिर्फ हमारे लिए है आपके लिए यह नियम नहीं है? महिलाओं के सवाल से डरकर यह पुलिसकर्मी लगातार भागते रहते हैं और बिना जवाब दिए वहां से निकल जाते है. यह देखकर सोशल मीडिया यूजर्स लड़कियों की तारीफ कर रहे हैं. उनका कहना है कि बहुत बहादुर लड़कियां हैं, जिन्होंने पुलिस वालों को सबक सिखा दिया
पुलिस को भरना पड़ा जुर्माना
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक कई लोग इस पर कमेंट कर चुके हैं. वाइरल वीडियो यूपी पुलिस तक पहुंच गया. जिसके बाद यूपी पुलिस ने तुरंत एक्शन में आते ही इस पर कार्रवाई करते हुए बिना हेलमेट पहने बाइक चला रहे दोनों पुलिसकर्मी पर जुर्माना लगाया हैं. ऐसे में सोशल मीडिया भरी दुनिया में ये तो तय है कि किसी का कुछ भी गलत कर निकल जाना आसान नहीं है.