टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आज भाई दूज है. हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को भाई दूज का पर्व मनाया जाता है. ये त्योहार भाई- बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है. इस दिन बहनें भाई को तिलक लगा कर उसकी लंबी आयु की कामना करती है. लेकिन इसी बीच यूपी से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां भाई दूज को लेकर यूपी के कौशांबी जिले में पति-पत्नी के बीच इतना बड़ा विवाद हो गया कि पति ने फांसी लगाकर जान दे दी.
जानिए पूरा मामला
बताया जा रहा कि 5 वर्ष पहले यूपी के कौशांबी जिले के रहने वाले 30 वर्षीय दीपक की शादी एमपी की रहने वाली शुभांगी के साथ हुई थी. शुभांगी और दीपक की दो बेटियां हैं. दीपक एक छोटी सी मोबाइल शॉप चलाकर अपने और परिवार का भरण- पोषण करता था. भाई दूज पर शुभांगी अपने मायके जाना जाती थी. लेकिन दीपक उसे जाने से मना कर रहा था. अब इसी बात को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया. विवाद होने के बाद भी शुभांगी अपना सामान पैक कर मायके जाने लगी. इस बात से गुस्से में आकर दीपक ने कमरा बंद कर फांसी लगा ली. जब पत्नी ने अपने पति को फंदे से लटकता देखा तो उसने भी फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की. लेकिन इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँच गई और शुभांगी को बचा लिया. फिर पुलिस ने महिला के पति को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बा की है. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. परिवार वालों का रो- रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया है. और पूरे मामले की जांच कर रही है.