असम(ASAM): असम में गुवाहाटी के उमानंद घाट और कसारी घाट के स्थानीय लोगों ने मंगलवार की सुबह ब्रह्मपुत्र नदी में एक रॉयल बंगाल टाइगर को तैरते हुए देखा. जिसके बाद लोगों में दहशत मच गया. देखते ही देखते महाबाहु ब्रह्हमपुत्त नदी के तेज धार को पार कर बाघ नदी के बीच में स्थित उमानंद मनिदर में पहुंच गया. लोग बाघ को देखकर दहशत में आ गए और उन्होंने बाघ के हमले से बचने के लिए मंदिर के अंदर शरण ली. बाघ के दहशत को देखते हुए एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने फेरी सेवा बंद कर दी, जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से गुवाहाटी शहर से मंदिर तक श्रद्धालुओं को ले जाने के लिए किया जाता है. बाघ के डर से कई घंटों तक मंदिर के अंदर 100 से अधिक लोग फंसे रहे. जिला प्रशासन और वन विभाग के घंटों मशक्कत के बाद बाद में वन अधिकारियों ने बाघ को मंदिर परिसर में ट्रैक्विलाइज कर लिया और उसे असम राज्य चिड़ियाघर भेज दिया है. बहरहाल बाघ के पकड़े जाने से मंदिर परिसर के लोगों ने राहत की सांस ली है.
जब गुवाहाटी के उमानंद मंदिर में पहुंचा रॉयल बंगाल टाइगर, फिर हुआ कुछ ऐसा....
Published at:21 Dec 2022 01:23 PM (IST)