☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Trending

जब एक निर्भया कांड से दहल उठा था देश, दुमका में लगातार हो रहे निर्भया कांड, कहां जा रहा है हमारा समाज ?

जब एक निर्भया कांड से दहल उठा था देश, दुमका में लगातार हो रहे निर्भया कांड, कहां जा रहा है हमारा समाज ?

दुमका (DUMKA): 16 दिसंबर 2012 की सर्द रात जब देश की राजधानी दिल्ली में चलती बस पर एक नाबालिग के साथ गैंग रेप की घटना को 6 दरिंदों ने मिलकर अंजाम दिया. इलाज के दौरान पीड़िता की मौत हो गयी. दुनियां इसे निर्भया कांड के नाम से जानती है. इस घटना ने जन मानस को झकझोर कर रख दिया. घटना के विरोध में पूरे देश मे उबाल था. आरोपियों की गिरफ्तारी हुई और कानून ने भी अपना काम किया.

दुमका से लगातार गैंग रेप की घटनाए आ रही सामने

दिल्ली के निर्भया कांड के बाद झारखंड की उपराजधानी दुमका में गैंग रेप की कई ऐसी वारदात हुई, जिसने दुमका के लोगों को दहला कर रख दिया. आज हम आपको जिले के मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र में हाल के बर्षों में घटित गैंग रेप की 3 घटनाओं को बताने जा रहे हैं जिसे सुन कर किसी भी सभ्य समाज का सिर शर्म से झुक जाएगा.

पहली दिग्घी गैंग रेप की घटना

दुमका में जब भी गैंग रेप की घटना का जिक्र होता है तो लोगों के जेहन में सबसे पहले दिग्घी गैंग रेप की घटना सामने आती है. घटना सितंबर 2017 की है जब एक युवती के साथ दरिंदों ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी थी. युवती अपने पुरुष मित्र के साथ रिंग रोड घूमने गयी थी. दिग्घी के समीप कुछ लड़कों ने दोनों को पकड़ लिया. मारपीट की, निर्वस्त्र कर फ़ोटो बनाया. गैंग रेप की इस घटना में 15 से 20 लोगों की संलिप्तता की बातें सामने आई थी, जिसमें 8 से 10 लड़कों ने मिलकर युवती के साथ मुह काला किया था. जिसमें कुछ नाबालिग भी थे. पुरुष मित्र को बंधक बना कर गैंग रेप के बाद साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से पीड़िता को तालाब में स्नान कराया. बेहोशी की हालत में छोड़कर सभी आरोपी फरार हो गया था. देर रात पीड़िता थाना पहुच कर मामले से अवगत करायी. इस मामले में पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. कानून ने भी अपना काम किया. 11 आरोपियों को स्पीडी ट्रायल के तहत अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई. 4 का चिल्ड्रन कोर्ट में और एक का जेजेबी में मामला चला.

दूसरी घटना दिसंबर 2020 की है जब एक बार फिर मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र में एक महिला को हवस का शिकार बनाया गया. महिला अपने मायके आयी थी और पति के साथ स्थानीय हटिया से अपने मायके लौट रही थी. पति को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया गया. इस मामले में एक नामजद सहित 17 लोगों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. मामला दर्ज कर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

नाबालिग को बनाया अपना हवस का शिकार

इसी बीच एक बार फिर गैंग रेप की घटना से दुमका दहला है. इस बार भी मामला मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र का है. ताजा मामला पिछले 2 मामलों से थोड़ा अलग है. इस बार नाबालिग को हवस का शिकार बनाया गया. वहीं घटना के लगभग 40 दिनों बाद मामला प्रकाश में आया. इस मामले में एक किशोरी के साथ 11 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस घटना में 3 नामजद सहित कुल 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है.

कहते हैं कानून के हाथ लंबे होते हैं. आज नहीं तो कल आरोपी सलाखों के पीछे होंगे लेकिन एक सवाल हर जेहन में उठ रहा है. नाबालिग के साथ गैंग रेप की घटना 25 सितंबर को घटित हुई जबकि मामला थाना 3 नवंबर को थाना पहुचा जब पीड़िता परिजनों के साथ शिकायत करने थाना पहुचीं. आखिर 40 दिनों तक पीड़िता चुपचाप बैठी क्यों रहीं. आरोप 11 लोगों पर लगा है. इस जघन्य कांड के बाद पीड़िता की मनःस्थिति देख कर परिजनों को पता नहीं चला हो या पीड़िता खुद अपने परिजनों को नहीं बताई हो ऐसा नहीं लगता. फिर परिजन को थाना पहुचने में इतना समय क्यों लगा. कहीं घटना को छिपाने के लिए आरोपियों द्वारा पीड़िता और उसके परिजनों पर दबाब तो नहीं बनाया गया. कहीं सामाजिक स्तर पर ही मामले के पटाक्षेप का प्रयास तो नहीं किया गया. सवाल कई हैं. इन सवालों का जबाब तब मिलेगा जब आरोपियों की गिरफ्तारी हो. देखना दिलचस्प होगा कि आरोपियों की गिरफ्तारी कब तक होती है.

यह भी पढ़े : 

मानवता शर्मसार ! दुमका में नाबालिग से गैंगरेप, 11के खिलाफ मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट. पंचम झा

Published at:05 Nov 2023 11:35 AM (IST)
Tags:JHARKHAND BREAKING NEWS jharkhand trending news jharkhand news update jharkhand newsnirbhayanirbhaya casenirbhaya gangrape casenirbhaya verdictnirbhaya incidentnirbhaya newsnirbhaya rape casenirbhaya rapenirbhaya convicts hangednirbhaya convictsnirbhaya gang rapejustice for nirbhayanirbhaya case verdictdelhi nirbhaya casenirbhaya documentarywho was nirbhayanirbhaya rapistsnirbhaya gangrapenirbhaya gang rape and murdernirbhaya gang-rape casenirbhaya case latest newsnirbhaya rape case verdictNirbhaya incidents are happening continuously in Dumkaminor rape continuousdigital rape in indianews in englishgangrape cases in indiarape cases in indiabreaking news in hindi
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.