पटना(PATNA) : बिहार में सियासी संकट खत्म होने के बाद बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. अब हर कोई क्रेडिट लेने की होड़ में है. कोई शिक्षक नियुक्ति पर तो कोई जाति जनगणना, तो कोई सबसे ज्यादा नौकरी देने का श्रेय ले रहा है. बता दें कि अभी तक बहुत कम बोलने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब से राजद और इंडिया गठबंधन से अलग होकर एनडीए में शामिल हुए हैं तब से लगातार विपक्ष पर हमलावर हैं. किसी के भी बयान पर अब नीतीश कुमार पहले की तरह नजरअंदाज नहीं करते हैं. बल्कि मुखर होकर पलटवार कर रहे हैं. जो पहले शांत होकर सिर्फ काम पर ध्यान देते थे अब वही सीएम नीतीश मुखर होकर विरोधियों को चुप करा रहे हैं.
जाति जनगणना पर फर्जी क्रेडिट ले रहे हैं राहुल गांधी
बिहार में अभी राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय शुरू चल रही थी. उसी दरमियान राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए जाति जनगणना पर बयान दिया. राहुल गांधी ने कहा था कि बिहार में हमारी पार्टी की वजह से नीतीश कुमार ने जाति जनजगणना करवाई थी. अब जाति जनगणना पर राहुल गांधी का श्रेय लेने पर नीतीश कुमार भड़क गए. उन्होंने उल्टे ही सवाल किया कि क्या वह भूल गए है कि जाति जनगणना कब हुई थी? मैंने इसे 9 पार्टियों की मौजूदगी में कराया था. 2019-2020 में विधानसभा से लेकर सार्वजनिक बैठकों तक हर जगह जाति जनगणना कराने की बात करूंगा. वह फर्जी क्रेडिट ले रहे हैं, मैं क्या कर सकता हूं? जाने भी दो.
‘हमसे बिना पूछे रख दिया इंडिया नाम, अभी तक एक भी नहीं किया काम’
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, हम तो गठबंधन में सबको जोड़ रहे थे, वो लोग काम ही नहीं किया. हमसे बिना पूछे इंडिया नाम भी रख दिया. अब हम जिसके साथ पहले थे, उसके साथ ही आ गए हैं. अब यही रहेंगे. नीतीश ने कहा, मैं उनसे गठबंधन के लिए कोई और नाम चुनने का आग्रह कर रहा था. लेकिन उन्होंने पहले ही इसे अंतिम रूप दे दिया था. मैं बहुत कोशिश कर रहा था. उन्होंने एक भी काम नहीं किया. आज तक उन्होंने यह तय नहीं किया है कि कौन सी पार्टी, कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. यही कारण है कि मैंने उन्हें छोड़ दिया और शुरू में जिनके साथ था, वहां वापस आ गया. मैं बिहार के लोगों के लिए काम करता रहूंगा. जदयू अध्यक्ष ने महागठबंधन से किनारा करते हुए कहा था कि महागठबंधन और विपक्षी गुट इंडिया ब्लॉक में ठीक से काम नहीं चल रहा था.
ईडी के एक्शन पर नीतीश ने दिया ये जवाब
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और आरजेडी प्रमुख लालू यादव और उनके परिवार पर ईडी के एक्शन पर भी नीतीश कुमार ने बयान दिया. उन्होंने कहा, ये तो पहले से चार्जशीट था न जी, उ लोग आकर हमको पहले कभी कहा था का?
10 फरवरी को विधानसभा में विश्वास मत हासिल करेगी नीतीश सरकार
बता दें कि नीतीश कुमार ने राजद और इंडिया गठबंधन से नाता तोड़कर एनडीए में शामिल हुए और 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. नीतीश कुमार के साथ 8 मंत्रियों ने भी शपथ ली. बीजेपी से दो डिप्टी सीएम बनाए गए हैं. वहीं एक विधायक को मंत्री बनाया गया है. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा उपमुख्यमंत्री बने हैं. बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई एनडीए सरकार 10 फरवरी को विधानसभा में विश्वास मत हासिल करेगी.
रिपोर्ट: संजीव ठाकुर