भागलपुर(BHAGALPUR):आए दिन बिहार के अलग-अलग जिलों से अजीबोगरीब प्रेम कहानियां सामने आती हैं जहां प्रेमी जोड़े एक दूसरे के प्यार को पाने के लिए ना जाने किस हद तक चले जाते हैं.वहीं एक ताजा मामला भागलपुर जिले से सामने आया है जहां दो लड़कियां हैं ही एक दूसरे के साथ लापता है. जिसमें एक लड़की तो शादीशुदा है तो वहीं दूसरी कुंवारी है.आपको बतायें कि लापता होने के 15 दिन हो चुके हैं जिसके बाद मामले में एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है और लोगों का कहना है कि दोनों में समलैंगिक संबंध था.
पढ़ें क्या पूरा मामला
पूरा मामला भागलपुर के नवगछिया पुलिस जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुनिया गांव का है.मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 12 मार्च से गांव के विजय ठाकुर की बेटी वर्षा कुमारी और रामपुकार भगत की बेटी सोनम कुमारी लापता है. सोनम 12 तारीख को बाहर कम्प्यूटर सीखने की बात कह घर से निकली थी, तो वहीं वर्षा ने घर मे कहा था कि एक सहेली का जन्मदिन है वहीं जा रहे हैं. इसके बाद से दोनों लापता हो गई.परिजनों ने खोजबीन के बाद परबत्ता थाना में मामला दर्ज कराया. पिछले 15 दिनों से दोनों का कोई ठिकाना नहीं है. फ़ोन बन्द आ रहा है. इस बीच परिजनों से बात करने पर जो बातें निकल कर सामने आई वह दोनों के बीच समलैंगिकता की कहानी को बयां कर रहा है.
शादी के दो दिन बाद सहेली संग फरार हुई नवविवाहिता
दरअसल सोनम बचपन से लड़के के तरह रहती थी. लड़कों जैसे शौक रहन सहन थे लेकिन लड़के पसंद नहीं थे. लड़कियों में आकर्षण था वहीं वर्षा को भी लड़कियों से आकर्षण था, पिछले 7 मार्च को वर्षा की शादी हुई थी, जहां बर्षा दो दिन बाद ससुराल से वापस आ गयी तो उसके बाद ससुराल नहीं जाने की बात कहने लगी.वर्षा ने सोनम को पैसे भी ट्रांसफर किये थे. सोनम से वर्षा को गिफ्ट भी ऐसे दिए थे जो आम तौर पर प्रेमी जोड़ा एक दूजे को देते हैं.हांलाकि पूरा मामला क्या है यह दोनों के बरामदगी के बाद ही खुलासा हो सकेगा. इधर दोनों के परिजन परेशान और हताश हैं पुलिस बरामदगी को लेकर छानबीन कर रही है.