टीएनपी डेस्क(TNP DESK): करिश्माई क्रिकेटर और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंन्द्र सिंह धोनी की बात ही निराली है. उनका अंदाज, व्यक्तित्व और सादगी की तो पूरी दुनिया दिवानी है. उनकी अदा के तो कई कायल है, इन्हीं में से एक भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावास्कर भी हैं. इसकी एक बानगी आईपीएल के मैच के दौरान देखने को मिली. दरअसल, चेन्नई के चेपक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स अपने होम ग्राउड में, इस सीजन अपना आखिरी मैच खेल रही थी. शायद कप्तान धोनी का भी संभवता ये अंतिम मैच यहां पर था. हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स यह दर्शकों को जीत का दीदार नहीं करा सकी. मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से 6 विकेट से शिकस्त खा बैठी . लेकिन, धोनी ने मैच खत्म होने के बाद दर्शकों का दिल जीत लिया. ग्राउंड के चारों तरफ माही अपनी टीम के साथ चक्कर लगाया. इसके बाद फैंस को जर्सी और टेनिस बॉल भी बांटी. इस दौरान सबसे चौकाने वाला वक्त तब आय़ा, जब महान बल्लेबाज सुनील गावास्कर भागते हुए महेन्द्र सिंह धोनी के पास पहुंच गए. गावस्कर को देखकर धोनी सहम से गये, इसके बाद दो पूर्व कप्तानों के बीच कुछ बात हुई. इसके बाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले दस हजार रन बनाने वाले सुनील गावास्कर ने अपनी शर्ट की तरफ इशारा किया, तो धोनी ने मुस्कुरातें हुए उनकी शर्ट पर माही लिख दिया. फिर दोनों ने एक दूसरे को गले से लगा लिया. इस क्षण और दोनों के मिलन को देखकर सभी गदगद हो गये. इस सीजन इंडियन प्रीमियर लीग चेन्नई सुपर किंग्स, कप्तान माही की अगुवाई में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. चार बार की चैंपियन, प्ले ऑफ में जगह बनाने की दहलिज पर खड़ी है, दिल्ली में 20 तारीख को चेन्नई का मुकाबला दिल्ली केपिटल्स से होगा. इस मैच में माही हर हाल में जीत दर्ज कर प्ले ऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे.
रिपोर्ट: शिवपूजन सिंह