टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अभी के समय में हर घर में लगभग सभी लोगों के पास एक मोबाइल तो होता ही है और आजकल लोग बहुत ही फ्रिक्वेंटली सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल करते हैं. अब तो लोग सोशल मीडिया के इतने एडिक्ट हो चुके हैं कि स्मार्टफोन और सोशल मीडिया के बगैर उनका दिन ही नहीं कटता है. अगर फोन में इंटरनेट ना हो तो सब कुछ अधूरा लगता है. किसी काम में मन नहीं लगता बार-बार अपने मोबाइल को चेक करते रहते हैं. सोशल मीडिया पर 1 मिनट का अपडेट देखना लोगों की आदत बन चुकी है.
WhatsApp यूज करने के देने होंगे पैसे
वहीं अगर बात करें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तो इसके सबसे पॉपुलर प्लेटफार्म में व्हाट्सएप आता है. लोग व्हाट्सएप को काफी फ्रिक्वेंटली यूज़ भी करते हैं.दुनिया भर में WhatsApp के करीब 1.5 अरब यूजर हैं. वहीं भारत में WhatsApp के यूजर्स की संख्या 20 करोड़ से भी ज्यादा है. ऐसे में व्हाट्सएप यूजर के लिए एक बुरी खबर है. अब व्हाट्सएप एप्लीकेशन यूज़ करने वालों को भी पैसे देने होंगे. अगर आप Whatsapp यूजर हैं तो जल्द ही आपको इसकी कुछ सर्विसेज के लिए पेमेंट करना होगा. मेटा मैसेजिंग ऐप ने व्हाट्सएप को मोनेटाइज करने का फैसला लिया है.
कितना लगेगा चार्ज
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब लोगों को व्हाट्सएप यूज़ करने का भी पैसा देना होगा. कैटेगरी के हिसाब से इसके चार्ज निर्धारित किए जाएंगे. यह बदलाव 1 जून 2023 से लागू होगा. व्हाट्सएप बिजनेस के हर एक कन्वर्सेशन के लिए पहले 0.4 रुपए चार्ज लगाया जाता है इसे बढ़ाकर 1 जून से 0.30082 रुपए कर दिया जाएगा. वही मार्केटिंग मैसेज के लिए 0.765 रुपये किया जाएगा.
WhatsApp बिजनेस अकाउंट क्या है?
आपको बता दें कि व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट नॉर्मल Whatsapp से थोड़े अलग होते हैं. इस अकाउंट यूजर को कई तरह के अलग फीचर दिए जाते हैं. जिसके लिए उनको चार्ज भी देना होता है. बस उसी चार्ज में बढ़ोतरी की गई है. जो लोग नॉर्मल अकाउंट यूज करते हैं. उनको कोई भी चार्ज नहीं देना होगा. पहले के जैसा ही वे अपना व्हाट्सप्प फ्री में यूज कर सकते हैं. इसलिए नॉर्मल व्हाट्सप्प यूजर को टेंशन लेने की जरूरत नहीं है.