नई दिल्ली (NEW DELHI) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो देशों की यात्रा पर निकल गए हैं. प्रधानमंत्री इस यात्रा के दौरान ब्रुनेई और सिंगापुर जा रहे हैं. दो देशों की यात्रा के दौरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने का प्रयास होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि भारत और ब्रुनेई राजनीतिक संबंधों के 40 साल पूरे हो रहे हैं. ब्रुनेई की इस यात्रा के दौरान वहां के सुल्तान हाजी हसनैन बोल्किया से मुलाकात होगी. प्रधानमंत्री दो दिन ब्रुनेई में रहेंगे. उसके बाद सिंगापुर जाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा का मकसद जानिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश में काफी लोकप्रिय हैं. ब्रुनेई और सिंगापुर की इस ऐतिहासिक यात्रा में क्षेत्रीय विषयों पर भी चर्चा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रुनेई के सुल्तान के निमंत्रण पर वहां जा रहे हैं, किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहले विपक्षीय यात्रा है. दोनों देशों के बीच आपसी संबंध को और मजबूत करने कूटनीतिक और व्यावसायिक संबंधों को मजबूत करने के अलावा दोनों देशों के बीच परस्पर सांस्कृतिक संबंधों को भी मजबूत करना है.
ब्रुनेई की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंगापुर जाएंगे. यहां पर सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोग के साथ द्विपक्षीय विषयों पर चर्चा करेंगे. दोनों देश क्षेत्रीय और वैश्विक विषयों पर भी परस्पर चर्चा करेंगे. व्यावसायिक रिश्तों को मजबूत करने के नए आयाम पर भी विचार विमर्श होगा. उल्लेखनीय है कि सिंगापुर आसियान क्षेत्र में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है.