टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-अमेरिकी अखबार न्यूयार्क टाइम्स की एक रिपोर्ट को लेकर संसद में बवाल मच गया. गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा में एक न्यूज पोर्टल जिसका नाम न्यूजक्लिक है. इसको चीन से मिली 38 करोड़ की फंडिंग पर सवाल खड़ा कर दिया . इसके जरिए निशिकांत ने कांग्रेस को घेरा और तमाम तरह के सवाल उठाए. वही केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस और राहुल गांधी की कड़ी आलोचना की
अनुराग ठाकुर ने क्या कहा ?
चीनी फंडिंग पर अनुराग ठाकुर काफी आक्रमक मूड में दिखे और कहा कि आखिर चीन की मदद से ही क्यो नफरत की दुकान चलायी जा रही है. अनुराग इतने से ही नहीं रुके, उन्होंने कहा कि न्यूजक्लिक, कांग्रेस औऱ चीन का संबंध है. राहुल गांधी की नकली मोहब्बत की दुकान में चीनी सामान खुलकर बिक रहा है. चीन के प्रति उनका प्यार देखा जा सकता है, जो भारत विरोधी एजेंडा चलाते हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर लेफ्ट की विचारधारा वाले न्यूजपोर्टल को इतनी बड़ी रकम क्यों दे दी गई.
न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट
न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक टेक मुगल नेविल राय सिंघम के जरिए यह चिनी प्रोपगेंडा फैलाने लिए किया गया. इसी मिशन के तहत ही 38 करोड़ रुपए की फंडिंग न्यूजक्लिक को दी गई. इस खुलासे के बाद देश में इसकी बहस तेज हो गयी है .इससे पहले 2021 में यह मामला तब सुर्खियों में आया था,जब ईडी जांच में इसका पता चला था कि न्यूजक्लिक को विदेश से 38 करोड़ रुपए की रकम मिली थी. इस खबर के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर जोरदार प्रहार किया और कांग्रेस पर विदेशी ताकतों के साथ मिलकर साजिश रचने का आरोप लगाया.
निशिकांत दुबे ने कांग्रेस को घेर
निशिकांत दुबे ने कहा कि चीन कांग्रेस को फंडिंग करती है. 2008 में हुए चीन ओलंपिक में कांग्रेस नेताओं को आमंत्रित किया. वही डोकलाम झड़प के बाद चीन की कांग्रेस से बात हुई . दुबे ने कहा कि चीन के साथ मिलकर कांग्रेस देश को तोड़ना चाहती है.