☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Trending

USA के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नया अंदाज आखिर क्या संकेत दे रहा, जानिए

USA के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नया अंदाज आखिर क्या संकेत दे रहा, जानिए

टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : दुनिया में महाशक्ति का एक केंद्र अमेरिका है. अमेरिका में फिलहाल डोनाल्ड ट्रंप का शासन चल रहा है. डोनाल्ड ट्रंप सत्ता संभालते ही लगातार ऐसे निर्णय ले रहे हैं जो बहुत ही आक्रामक और सरकारी हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने तय कर रखा है कि अमेरिका की शान को वह फिर से बहाल करेंगे. उसके प्रभुत्व को पूरी दुनिया में स्थापित करेंगे. डोनाल्ड ट्रंप ने अपने लिबास में एक चीज को महत्वपूर्ण स्थान दिया है हुआ है उनकी टोपी.

अमेरिकी राष्ट्रपति के अंदाज की हो रही चर्चा

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए जब प्रचार अभियान चल रहा था तभी डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि अगर वह देश के राष्ट्रपति बनते हैं तो अमेरिका का प्रभुत्व वह फिर से स्थापित करेंगे. अमेरिका को महान बनाने का काम करेंगे. हर स्तर पर इसके लिए प्रयास किया जाएगा. अमेरिका की जनता ने उन्हें यह मौका भी दे दिया. डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बन भी गए. अब एक-एक कर महत्वपूर्ण निर्णय ले रहे हैं.

महज 25 दिनों के अपने कार्यकाल में उन्होंने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. कई देशों के खिलाफ डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ लगाया है. कनाडा मेक्सिको पर तो 1 फरवरी से ही टैरिफ लगा दिया गया है. टैरिफ का मतलब है संबंधित देश के उत्पादन पर टैक्स अधिक से अधिक लगाना ताकि उसका अमेरिका में आयात महंगा हो जाए और उसकी मांग घट जाए. अमेरिकी राष्ट्रपति का कहना है कि जिन देशों के साथ व्यापार संतुलन अमेरिका के पक्ष में नहीं है, उन देशों के खिलाफ वो टैरिफ लगाएंगे और अन्य कदम उठाएंगे. इस श्रेणी में चीन भी आता है. चीन बड़ी मात्रा में अमेरिका को अलग-अलग उत्पाद निर्यात करता है.

चीन और अमेरिका के बीच व्यापार संतुलन अमेरिका के लिए है. घाटे का है यानी अमेरिका चीन की तुलना में कम निर्यात करता है और आयात ज्यादा करता है. वही स्थिति भारत के साथ भी है. भारत और अमेरिका के बीच भी व्यापार संतुलन अमेरिका के लिए घाटे का सौदा है. इसलिए डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने 'जैसे को तैसा' नीति अपनाकर टैरिफ लगाना शुरू किया है.

भारत के साथ कैसा है अमेरिका का व्यवहार

डोनाल्ड ट्रंप ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई कदम उठाए हैं. उनमें से एक यह है अमेरिका को आर्थिक रूप से संपन्न बनाना. इसके लिए अमेरिका को व्यापार घाटा काम करना है. विकासशील देशों को AID देना यानी आर्थिक सहयोग देना बंद करना है. इसके अलावा देश में रह रहे दूसरे देशों के प्रवासियों को बाहर निकालना. इन तीनों क्षेत्र में काम शुरू हो गया है. अमेरिका की परेशानी यह है कि उसके रक्षा उपकरण का बाजार पहले जैसा नहीं रहा. इसकी सप्लाई घट गई है. जिस कारण से इसे आर्थिक नुकसान हो रहा है. भारत के साथ भी अमेरिका का रक्षा सौदा पहले जैसा नहीं रहा.भारत 'आत्मनिर्भर भारत' के तहत कई रक्षा उपकरण के स्वदेशी निर्माण में आगे बढ़ गया है. इसलिए अमेरिका से उनके आयात घट गए हैं. लेकिन अमेरिका चाहता है कि भारत रक्षा उपकरण अधिक से अधिक खरीदे. इसलिए अभी हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय हुए हैं जिनमें रक्षा सौदों को बढ़ाने का भी एक समझौता है. अमेरिका अपने अत्याधुनिक विमान एफ- 35 भारत को देगा. भारत भी रक्षा सौदा को बढ़ाने के लिए तैयार हुआ है.

अमेरिका में रह रहे अवैध रूप से विदेशियों को निकालने की मुहिम तेज की

इधर, सभी ने देखा है कि अप्रवासी भारतीय जो अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे हैं, उन्हें किस प्रकार से भारत लौटाया गया है. अभी तक तीन अमेरिकी विमान ऐसे भारतीयों को लेकर यहां आया है. पहले विमान में जो लोग आए थे उन्हें तो हथकड़ी में बांधकर लाया गया था जिसकी देश दुनिया में चर्चा हुई. बताया जा रहा है कि लगभग 7 लाख अप्रवासी भारतीय वहां रह रहे हैं.

डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा है अमेरिका के लोगों से

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के दूसरी बार राष्ट्रपति बने हैं अपने जिद्दीपन की वजह से वह जाने जाते हैं. उनके कई कम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हलचल तेज हुई है डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि अमेरिका का रुतबा पूरी दुनिया में और मजबूत हो इसके लिए कई कूटनीतिक प्रयास भी हो रहे हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के लोगों को विश्वास दिलाया है कि वह अमेरिका को एक बार फिर से महान बनाएंगे इसके लिए हर तरह के उपक्रम किया जा रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप अपने ड्रेस कोड में टोपी को भी शामिल कर लिया है, वह जो टोपी पहन रहे हैं उसमें लिखा हुआ है ' मेक अमेरिका ग्रेट अगेन'. जगह-जगह पर वे इसे पहन कर जाते हैं. इधर इसराइल को पूरा समर्थन उन्होंने दिया है. इसराइल को हर वह कदम उठाने के लिए प्रेरित किया है जो उसके हित में है.

 

 

 

Published at:17 Feb 2025 10:43 AM (IST)
Tags:donald trumppresident trumptrumpu.s. president donald trumpdonald trump livedonald trump newsdonald trump narendra modi liveus president donald trumptrump newspresidentus presidentpresident-elect donald trumptrump inaugurationdonald trump 2.0donald trump oathdonald trump putinmelania trumpdonald trump oath ceremonydonald trump terbarudonald trump hamas hostagesdonald trump oath livechamarras donald trump
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.