रांची : देश की संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने श्वेत पत्र पेश किया था.यूपीए शासन के 10 साल के बारे में जानकारी दी गई.इसके अलावा नरेंद्र मोदी के 2014 से शासनकाल के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था का दस्तावेजी आंकड़ा पेश किया गया. इसके पीछे मकसद सबको समझ में आ गया था है. मनमोहन सिंह सरकार के दस साल और मोदी सरकार के दस साल की आर्थिक स्थिति की तुलना की गयी है.
श्वेत पत्र का मकसद आखिर क्या रहा
श्वेत पत्र लाने का मकसद राजनीतिक है. 2014 तक केंद्र में मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार थी. मनमोहन सिंह एक विद्वान अर्थशास्त्री रहे हैं. बीजेपी का बस यही कहना है कि एक विद्वान अर्थशास्त्री के नेतृत्व में देश ने आर्थिक मोर्चे पर क्या स्थिति बना ली थी,यह जानना चाहिए.
केंद्र में 2004 से 2014 तक यूपीए की सरकार थी. मनमोहन सिंह के बाद नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने.
लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी सरकार विपक्ष को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था. श्वेत पत्र के माध्यम से यूपीए सरकार को कमजोर बताने का प्रयास किया गया है. इस मुद्दे को लेकर पूरे देश भर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की श्रृंखला आयोजित की जा रही है. झारखंड बीजेपी में भी प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने प्रेस वार्ता कर केंद्र की मोदी सरकार का खूब बखान किया.UPA के शासन काल में हुए भ्रष्टाचारों की लिस्ट बहुत लंबी है. इसमें कोयला घोटाला, राष्ट्रमंडल खेल घोटाला, 2जी स्पेक्ट्रम, शारदा चिटफंट, INX मीडिया मामला, एयरसेल-मैक्सिस, एंट्रिक्स-देवास डील, लैंड फॉर जॉब, जम्मू-कश्मीर क्रिकट एसोसिएशन, एम्ब्रेयर डील, हॉक विमान खरीद, आदर्श हाउसिंग सोसाइटी जैसे घोटाले शामिल हैं.जब मोदी सरकार ने कार्यकाल संभाला तो अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की कवायद शुरू हुई.धीरे-धीरे यह सिलसिला आगे बढ़ा.2014 में भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की दसवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था थी और आज 2024 में दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में शुमार है.2014 में जैसे ही हमारी सरकार सत्ता में आई, हमने नीतियों और सिस्टम में सुधार किया, ताकि भारत को विकास के पथ पर आगे बढ़ने में मदद मिल सके और एक मजबूत आर्थिक नींव बन सके.
भाजपा ने मोदी सरकार के कामकाज की तारीफ की
भाजपा प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने दावा किया कि 2014 से 2024 तक एनडीए गठबंधन का दस साल कई उपलब्धियों से भरा हुआ है.श्वेत पत्र जारी किया जाना चाहिए था. जब यूपीए सरकार ने देश को आर्थिक कमजोर किया गया.
श्वेत पत्र वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया. बीजेपी के दस साल में देश बहुत ऊंचाई पर पहुंच चुकी है. 2004 से 2014 तक यूपीए की सरकार में हमारे देश में क्या उपलब्धि रही.2014 में यूपीए बैंक का एनपीए 12.5% हो गया. यूपीए सरकार में टू जी स्पेक्ट्रम नीलामी, आदर्श घोटाला, लैंड फोर जॉब घोटाला जैसे घोटाले हुए.
जीडीपी में बढ़ोत्तरी हुई शौचालय निर्माण, पीएम आवास योजना, बिजली, पानी, आयुष्मान कार्ड जैसे योजनाओं को लागू किया गया. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को मंदी से बचाने का काम किया. कोरोना कल और उसके बाद कई देशों की अर्थव्यवस्था लाचार हो गई थी लेकिन भारत मुस्तैदी के साथ खड़ा रहा.महंगाई भी नियंत्रण में रही.हमने पड़ोसी देशों को भी कई तरह के सहयोग दिए.