टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने अपने विचार व्यक्त किये.उन्होंने कहा कि भारत एक समृद्ध परंपरा वाला देश रहा है. यहां हमेशा से आम आदमी केंद्र बिंदु में रहा है.राहुल गांधी ने अपने विचार के दौरान कहा कि वह एक आम आदमी की तरह जीना पसंद करते हैं. उन्होंने पिछले दिनों के अपने अनुभवों के बारे में बताया कि वह जहां भी जाते हैं. लोग भारत को और आगे बढ़ाने के विषय में उनके विचार जानना चाहते हैं. एक घटना की चर्चा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जब वे क्लीयरेंस के लिए लाइन में लगे हुए थे, कुछ लोगों ने कहा कि आप लाइन में क्यों लगे हैं तो मैंने कहा कि वह आम आदमी है अब सांसद नहीं रहे.
राहुल गांधी की न्यूयॉर्क में 4 जून को सभा
राहुल गांधी ने कहा कि भारत में लोकतंत्र की अपनी खासियत है. यहां पर जनता मालिक है.जनता की उम्मीद से परे जाकर कोई शासन नहीं कर सकता है. आम आदमी की जरूरतों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है. इससे कोई अगर मुंह फेरता है तो जनता उसे जानकारी देती है. उन्होंने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान जनता के साथ संवाद का भी जिक्र किया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की न्यूयॉर्क में एक सभा 4 जून को होने वाली है. इसमें बड़ी संख्या में अमेरिकी और भारतीय मूल के लोग शामिल होंगे.