कैमूर(KAIMUR): बिहार सरकार में मंत्री के साले की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. राजस्व कर्मचारी द्वारा रजिस्टर दिखाने से इंकार कर देने पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान के साले तैयब खान ने कर्मचारी को जूते-चप्पल से मारना शुरू कर दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना 4 अक्टूबर की बताई जा रही है. इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस का कहना है कि मंत्री का रिश्तेदार फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.
रजिस्टर दिखाने से इंकार करने पर कर्मचारी को पीटा
बता दें कि, प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान के साले तैयब खान 4 अक्टूबर को राजस्व कर्मचारी सुजीत कुमार से मिलने पहुंचे थे. तैयब खान ने राजस्व कर्मचारी को रजिस्टर टू दिखाने को कहा. जिस पर राजस्व कर्मचारी सुजीत ने रजिस्टर दिखाने से इंकार कर दिया. कर्मचारी के मना कर देने पर मंत्री के रिश्तेदार तैयाब खान बिफर पड़े और दफ्तर के बाहर ही कर्मचारी को जूते से पीटने लगे.
वहीं, राजस्व कर्मचारी सुजीत कुमार ने बताया कि, 4 अक्टूबर को वह दोपहर के 2.30 बजे ऑफिस में काम रहा था. इस दौरान उसे तैयब खान ने फोन कर उसे बाहर बुलाया. जब वह बाहर गया तो तैयब ने उससे रजिस्ट्रर दो दिखाने की बात कही. जब मैंने उनसे कहा कि, इसकी कस्टडी सीओ के पास होती है उनके आते ही आप देख लीजिएगा. ऐसे में तैयब खान और 4-5 अज्ञात लोगों ने मुझ पर हमला कर दिया. उन्होंने जूता-चप्पल से मेरे साथ मारपीट की. वो मंत्री जमा खान के रिश्तेदार हैं. मैं उनकी गिरफ्तारी की मांग करता हूं.
चांद थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी
इस घटना के बाद राजस्व कर्मचारी ने 4 अक्टूबर को ही चांद थाने में आरोपी तैयब खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा कर कार्रवाई की मांग की. वहीं, कार्रवाई नहीं होता देख जिले के सभी राजस्व कर्मचारी एकजुट हुए और उसके बाद जिला मुख्यालय भभुआ में लिच्छवी भवन के पास धरना दिया.
वहीं, भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी की पिटाई करने की प्राथमिकी चांद थाने में दर्ज कराई गई है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपी के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. फिलहाल, आरोपी फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. आरोपी को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
रिपोर्ट: ऋषिनाथ