TNP DESK- शादी-ब्याह में मिठाई मीठी यादें जोड़ने के लिए परोसी जाती है लेकिन बोधगया में रसगुल्ले की एक प्लेट ने शादी का माहौल ऐसा बिगाड़ा कि पूरा मंडप अखाड़ा बन गया.शादी-ब्याह में मिठाई मीठी यादें जोड़ने के लिए परोसी जाती है लेकिन बोधगया में रसगुल्ले की एक प्लेट ने शादी का माहौल ऐसा बिगाड़ा कि पूरा मंडप अखाड़ा बन गया. मामला बोधगया थाना क्षेत्र के एक शादी समारोह का है. जहां घराती-बराती के बीच रसगुल्ले को लेकर कहासुनी शुरू हुई और देखते ही देखते यह विवाद हाथापाई तक पहुंच गया.
#Watch
— Priyanka Koul (@Priyankakaul13) December 3, 2025
Chaos After 'Rasgulla Shortage' At Bihar Wedding pic.twitter.com/Rks41zJtnq
कार्यक्रम के दौरान दूल्हे पक्ष के कुछ युवकों ने अतिरिक्त रसगुल्ले मांगे. भोजन व्यवस्था संभाल रहे घराती पक्ष के लोगों ने मना किया तो बहस बढ़ गई. इसी दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने शुरू कर दिए. कुछ ही मिनटों में मामला हाथापाई में बदल गया और फिर लात-घूंसे जमकर चले.
शादी में आए मेहमान बीच-बचाव करते रहे लेकिन गुस्साए लोगों ने किसी की एक न सुनी. हंगामा बढ़ने पर कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि मारपीट में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोनों पक्षों से लिखित बयान लिया गया है.
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें लोग एक-दूसरे पर टूट पड़ते दिख रहे हैं. वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे है. कुछ इसे मजाक में ले रहे हैं तो कई लोग इस तरह की घटनाओं को शर्मनाक बता रहे हैं.
