पटना(PATNA): बिहार में लोग इन दिनों गर्मी से काफी परेशान हैं. गर्मी के बढ़ते सितम से जनजीवन प्रभावित है. क्योंकि बिहार में गर्मी अपना रिकॉर्ड तोड़ रही है. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार इस बार गर्मी ने 10 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है. बीते 24 घंटे में शेखपुरा में सबसे अधिकतम तापमान 43 .7 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं कई जिले में हीट वेव भी चल रही है. मौसम विभाग ने पटना समेत 12 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. साथ ही आनेवाले दिनों में और गर्मी बढ़ने की आशंका जताई है.
#राजधानी पटना शहर का मौसम पूर्वानुमान pic.twitter.com/qp0u1rvMnZ
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) June 8, 2023
24 घंटे में शेखपुरा में अधिकतम तापमान 43.7
मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों में एक से दो डिग्री सेल्सियस तापमान में बढ़ोतरी का पूर्वानुमान लगाया है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में शेखपुरा में सबसे अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं पटना में अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुरुवार के दिन के लिए मौसम विभाग ने पटना, पूर्णिया, सुपौल, फारबिसगंज,जिसमें कई जिलों में सीवियर हीटवेव का पूर्वानुमान है.
जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकलें
हीटवेव के पूर्वानुमान को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि दिन के समय घर से बाहर निकलने से परहेज करें. कोि जरूरी काम हो तभी बाहर जाएं. साथ ही अगर आप घर से बाहर जा रहे हैं तो खूब सारा पानी पी कर निकलें. अपने साथ पानी का बॉटल लेकर जाएं. सर को किसी कपड़े से या छाता से ढक लें.