टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पूर्वोत्तर राज्य नगालैंड और मेघालय में विधानसभा का चुनाव 27 फरवरी को होना है. इसके लिए चुनाव प्रचार अभियान अपने परवान पर है. विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता अपनी पूरी ताकत झोंके हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुनाव प्रचार के लिए मेघालय और नगालैंड गए. दीमापुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की उनकी सरकार ने नागालैंड और मेघालय को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए अनेक काम किए हैं. आज दिल्ली से पूर्वोत्तर राज्यों की दूरी कम हो गई है इस क्षेत्र को कनेक्टिविटी की सुविधा देने के लिए भारत सरकार ने बहुत सारे कार्यक्रम चलाए.
27 फरवरी को नगालैंड और मेघालय में मतदान
उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि लंबे समय तक कांग्रेस ने इस देश में शासन किया लेकिन पूर्वोत्तर राज्यों कि हमेशा उपेक्षा करती रही. उनकी सरकार ने यहां के लोगों को हर तरह की सुविधा देने का प्रयास किया है. दीमापुर में आयोजित सभा में प्रधानमंत्री ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के कामकाज की तारीफ की. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पूर्वोत्तर राज्य सभी संसाधनों से युक्त होंगे. नागालैंड की संस्कृति की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस यह हमारी भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर हैं. प्रधानमंत्री की चुनावी सभा से पहले पिछले कुछ दिनों से भाजपा के प्रमुख नेता मसलन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी कई चुनावी सभाओं को संबोधित किया. 27 फरवरी को नगालैंड और मेघालय में मतदान होगा. 2 मार्च को उसका रिजल्ट आएगा.