Agniveer Recruitment: ऑनलाइन मोड में होगी अग्निवीर भर्ती की परीक्षा, कोर्स पैटर्न में नहीं होगा बदलाव


टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अग्निवीरों की नई भर्ती प्रक्रिया को लेकर एक अपडेट सामने आया है. बता दें कि सेना ने हाल ही में विभिन्न अखबारों में भर्ती प्रक्रिया में बदलाव के संबंध में एक विज्ञापन निकाला था जिसमें कहा गया था कि इस बार भर्ती तीन चरणों में की जाएगी. जिसके बाद कैंडिडेट को इस अपडेट का इंतेजार था की आखिरकार ये प्रक्रिया किस प्रकार होगी. वहीं इसकी जानकारी देते हुए भारतीय सेना भर्ती के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल एन एस सरना ने बताया कि नई भर्ती प्रक्रिया में ऑनलाइन परीक्षा होगी. इस परीक्षा को पास करने वाले छात्रों को रैली यानि दौड़ के लिए बुलाया जाएगा और इसके बाद जो कैंडिडेट रैली में पास होंगे उन्हें अंत में मेडिकल के लिए बुलाया जाएगा.
176 स्थानों पर होगी परीक्षा
अग्निवीरों की भर्ती परीक्षा 176 स्थानों पर कन्डक्ट की जाएंगी. कैंडिडेट के पास ये विकल्प होगा कि वे अपने मन मुताबिक कोई 05 स्थान को चुन सकते हैं. जिसके बाद उसमें से कोई एक स्थान उनका परीक्षा केंद्र होगा. लेफ्टिनेंट जनरल एन एस सरना के मुताबिक सेना में अभी जो भी भर्ती होगी इसी प्रकिया के तहत होगी. चाहे वह अग्नीवीर हो, महिला सेना भर्ती हो या कोई अन्य भर्ती हो. इग्ज़ैम कोर्स और सिलबस में कोई बदलाव नहीं किया गया है. परीक्षा का रजिस्ट्रेशन 16 फरवरी से 15 मार्च तक होगा. वहीं परीक्षा अप्रैल के अंत में शुरू होगी.
रिपोर्ट: पूर्णिमा पांडे
4+