टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारतीय चुनाव आयोग ने आज यानी गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. बता दें कि गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होगा. वोटिंग 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को किया जायेगा. वहीं, गुजरात में मतदान के नतीजे हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को ही आयेगी. इसकी जानकारी मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनुप चंद्र पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि गुजरात में इस बार कुल 4.9 करोड़ वोटर मतदान में हिस्सा लेंगे. इनमें से 3,24,422 नए वोटर हैं.
पहले चरण में 89 और दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान
बता दें कि पहले चरण के चुनाव में 89 विधानसभा सीटों पर मतदान डाले जाएंगे. वहीं दूसरे चरण के चुनाव में 93 सीटों पर मतदान होंगे.
18 फरवरी 2023 को खत्म होगा कार्यकाल
बता दें कि वर्तमान सरकार का कार्यकाल 18 फरवरी 2023 को खत्म होगा. ऐसे में आयोग को उससे पहले चुनाव करना जरूरी था. इसलिए आयोग ने चुनाव के और मतगणना के तारीफों का कर दिया. बता दें कि पहले चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना 5 नवंबर को जारी होंगे वहीं, दूसरे चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना 10 नवंबर को जारी किये जाएंगे.