TNP DESK: भारत निर्वाचन आयोग लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है. मतदान प्रतिशत अधिक से अधिक हो, इसके लिए हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है. गांव से लेकर महानगर तक जमीन से लेकर समंदर तक अभियान चल रहा है.एक अनूठा प्रयास किया गया है. समंदर के अंदर वोटिंग करके लोगों को प्रेरित करने का प्रयास किया गया है.
#WATCH भारतीय चुनाव आयोग ने ट्वीट किया, "एक अनूठी मतदाता जागरूकता पहल में, चेन्नई में स्कूबा गोताखोरों ने समुद्र में गोता लगाते हुए नीलांकरई में 60 फीट पानी के अंदर मतदान प्रक्रिया को अंजाम दिया।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2024
(वीडियो सोर्स: ECI) pic.twitter.com/T0AZRF4YSI
जानिए समंदर के अंदर कैसे हुआ मतदान
भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. लोकतंत्र में जनता मालिक होती है. जनता का मतदान सत्ता के शीर्ष पर किसी को बैठता है तो किसी को उतार देता है. मतदाता मालिक होते हैं.इसलिए उनके एक-एक वोट काफी महत्वपूर्ण माने जाते हैं. अधिक से अधिक मतदान हो,इसका प्रयास किया जाता है. भारत निर्वाचन आयोग आज ही नहीं कई महीने पहले से ही अधिक से अधिक मतदान कराए जाने को लेकर कार्यक्रम करता रहा है. इसी कड़ी में चेन्नई में समंदर के अंदर स्कूबा डायवर्स में 60 फीट नीचे जाकर मतदान कर एक प्रतीकात्मक आदर्श पेश करने का प्रयास किया है.इस दौरान 'मैं भारत हूं, भारत है मुझ में' गीत भी बज रहे थे. भारत निर्वाचन आयोग ने कहा है कि यह प्रयास भारत के मतदाताओं को निश्चित रूप से प्रेरित करेगा.
मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ी है
चुनाव में मतदान करने के लिए मतदाताओं को बूथ तक लाने का हरसंभव प्रयास किया जाता है.चुनाव आयोग के द्वारा मतदान केंद्र पर हर तरह की व्यवस्था की जाती है. वैसे मतदाता जो शरीर से लाचार होते हैं या अधिक उम्र वाले होते हैं, उनके लिए अलग से व्यवस्था आयोग करता है. सारे प्रयास का एक ही मकसद है कि अधिक से अधिक संख्या में मतदाता अपने संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करें और अपने जनप्रतिनिधि चुनने का काम करें. अपेक्षा से कम प्रतिशत वाले निर्वाचन क्षेत्र के जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बैठक की थी. मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न तरीकों पर चर्चा हुई. आयोग ने कई तरह के निर्देश भी दिए.