टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारतीय टीम के सबसे बेस्ट बल्लेबाज विराट कोहली आज 34 साल के हो गए. आज यानि 5 नवंबर को उनका जन्मदिन है. दुनिया भर से उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं मिल रही हैं. कोहली ने क्रिकेट में एक के बाद कर कई रिकॉर्ड बनाए हैं. एक समय था जब कोहली अपने प्राइम पर थे. बल्लेबाजी में उनका कोई मुकाबला नहीं था. मगर हर खिलाड़ी की तरह उनका भी बुरा दौर आया. दुनिया ने मान लिया कि ये अब कोहली के कैरियर का अंत है. लेकिन कोहली ने फिर से झपट्टा मारा और दुनिया को बता दिया कि वो कल भी किंग थे और आज भी किंग हैं. एक-दो साल का बुरा फेज उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता.
एशिया कप से लौटा फॉर्म
एशिया कप से पहले कोहली के फॉर्म पर लगातार सवाल उठ रहे थे. बल्लेबाजी में उनसे रन भी नहीं बन रहे थे. ऐसे में कई लोग उन्हें टीम से बाहर करने की भी मांग करने लगे थे. लेकिन एशिया कप में कोहली ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबको चौंका दिया. कोहली अपने पुराने फॉर्म में लौट आए. एशिया कप के बाद कोहली अभी ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप खेल रहे हैं. यहां भी वो जबरदस्त फॉर्म में हैं और अपनी चार पारियों में तीन हाफ सेन्चूरी लगा चुके हैं. पाकिस्तान के खिलाफ उनकी पारी हमेशा याद की जाएगी.
बधाइयों का लगा तांता
कोहली के जन्म दिन पर उन्हें बधाइयों का तांता लगा हुआ है. चेतेश्वर पुजारा और दिनेश कार्तिक ने भी उन्हें विश किया है. दिनेश कार्तिक ने उन्हें विश करते हुए लिखा कि यह इकलौता इंसान है जिसने विश्वास किया जब किसी को विश्वास नहीं था. हैप्पी बर्थ-डे कोहली.
वहीं कोहली के जन्मदिन से पहले ही मैक्सवेल ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामना दी थी. उन्होंने कल एक इंटरव्यू में कहा कि हां, तो कल, मैं अपने एक बहुत अच्छे दोस्त विराट कोहली को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देना चाहता हूं. उम्मीद करता हूं, आपका दिन अच्छा हो. मैं वैसे भी कोहली को टेक्स्ट भेजूंगा.