टीएनपी डेस्क: एक मां के लिए उसका बच्चा सबसे प्यारा होता है. अपने बच्चों के लिए मां की जो ममता होती है वह शायद किसी के लिए भी होती होगी. अगर बच्चे को एक खरोंच भी आ जाए तो मां की बेचैनी बढ़ जाती है. लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसी घटना है सामने आती हैं जो काफी चौकने वाली होती है. ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के मुंबई से सामने आया है. जहां एक महिला अपनी पति को जेल से छुड़ाने के लिए एक ऐसा कदम उठाती है जिसे सुन आप चौंक जाएंगे .आईए जानते हैं पूरा मामला विस्तार से .....
माँ ने अपनी बच्ची का किया सौदा
एक महिला ने अपने पति को जेल से निकलने के लिए अपने तीन माह के बच्चे का सौदा कर देती है. जानकारी के मुताबिक महिला के पति को पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था. महिला ने अपने पति को जेल से निकालने के लिए अपने मायके वालों के साथ मिलकर एक योजना बनाई. और अपने कलेजे के टुकड़े को बेचने का फैसला किया. इसके बाद उसने अपने कई रिश्तेदारों से संपर्क किया और फिर बिचौलियों के साथ मिलकर अपने बच्चों का सौदा कर दिया.
जानिए कैसे हुआ मामले का खुलासा
महिला ने कर्नाटक के रहने वाले एक दंपत्ति को अपनी बच्ची को बेच दिया. बताया जा रहा है कि कर्नाटक के रहने वाले इस दंपति को 6 साल से बच्चा नहीं हो रहा था और वह इस मामले के लिए कई अस्पताल और अलग-अलग संस्थानों में संपर्क कर रहे थे. इसके बाद उनकी मुलाकात इस धंधे से जुड़े लोगों से हुई और फिर दंपत्ति ने बच्ची को खरीद लिया. लेकिन इस पूरी घटना की पोल तब खुली जब महिला की सास ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. महिला की सास ने fir दर्ज कर कहा कि उसकी बहू और उसके मायके वाले मिलकर उसकी पोती को बेच दिया. शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तब जाकर मामले का खुलासा हुआ. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की तो इसमें कई अन्य आरोपियों के नाम भी सामने आए जो बच्चा बेचने वाले गिरोह में शामिल थे. उसके बाद पुलिस ने अलग-अलग जगह से 10 लोगों को गिरफ्तार किया जो चाइल्ड ट्रैफिकिंग मामले में आरोपी थे.