TNP DESK: सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं .वीडियो में बच्चे ने ऐसी फरमाइश की है जिससे सोशल मीडिया पर तहलका मच गया. केरल के रहने वाले शंकु ने आंगनबाड़ी में दिए जाने वाले उपमा की जगह बिरयानी और चिकन फ्राई की मांग कर दी. इसके बाद बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. बच्चे की इस मासूम मांग ने सरकार का ध्यान भी खींच लिया. केरल सरकार भी बच्चे की इच्छा पर एक बार मेनू सोचने को फिर से मजबूर हो गई.
वायरल हो रहे हैं वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि मासूम शंकु आंगनबाड़ी में भी उपमा की जगह बिरयानी और पोरिका कोझी खाना चाहता है. जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने बच्चे पर खूब प्यार लुटाया. वीडियो इतना वायरल हुआ कि यह वीडियो सरकार तक भी पहुंच गया. कई लोगों ने तो सोशल मीडिया पर बच्चों की इस मांग का समर्थन भी किया. वहीं कुछ लोगों ने सरकार से भी आग्रह किया कि आंगनबाड़ी के मेन्यू पर दोबारा विचार किया जाए.
सरकार ने भी बच्चे की माँग पर लिया संज्ञान
इस पूरे मामले पर केरल की स्वास्थ्य महिला और बाल विकास मंत्री वीना जॉर्ज की भी प्रतिक्रिया सामने आई. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बच्चों की इच्छा को ध्यान में रखते हुए आंगनबाड़ी के मेनू की समीक्षा करेगी. सरकार पहले से बच्चों को पोषण युक्त भोजन दे रही है जिसमें अंडा और दूध शामिल है. वही बाल विकास मंत्री ने कहा कि शंकु की मासूम इच्छा को हम नजर अंदाज नहीं कर सकते. उसके सुझाव को ध्यान में रखते हुए मेनू की समीक्षा की जाएगी.
लोगों ने शंकु को दिया खूब प्यार
जब यह वीडियो वायरल हुआ तो कई लोगों ने शंकु के लिए बिरयानी और चिकन फ्राई ऑफर किया. वीडियो को अब तक काफी लोगों ने देखा है और वही कमेंट भी भर भर के किया है. एक यूजर्स ने लिखा कि शंकु असली फूडी है तो वहीं कुछ ने लिखा की बिरयानी प्रेमी का असली हीरो मिल गया.