TNP DESK: सोशल मीडिया पर कोई ना कोई वीडियो वायरल होते रहता है. जिसे देख या तो लोग चौंक जाते हैं या फिर उनकी हंसी नहीं रुक पाती है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. वीडियो काफी मजेदार है.
दरअसल वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक शख्स MRI चेकअप के दौरान खैनी मिलाते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा रहा है की शख्स एमआरआई मशीन पर लेटा हुआ है. मगर इस दौरान उसने जो किया उससे किसी की भी हंसी नहीं रुक रही थी. MRI टेस्ट के दौरान कुछ ऐसा किया जिससे किसी को भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा था. वीडियो में देख सकते हैं की शख्स MRI मशीन पर लेटकर खैनी बनाता है और फिर बड़ी मजे से अपने होठों में उसे दबा देता है. शख्स की हरकत देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.
Fear fear from him ☠️😂 pic.twitter.com/vdeaQjlZI2
— Deepika (@deeepu057) October 29, 2024
इस वीडियो को दीपिका नमक यूज़र ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है की डर भी उनसे डरता है. इस वीडियो को अब तक कई लाख बार देखा जा चुका है. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक शख्स ने लिखा है कि यह चेकअप से पहले एनर्जी ले रहे हैं तो वही एक यूजर ने लिखा है कि चाचा अपने नाखून भी रंगे हुए हैं. आपको बता दे कि वायरल वीडियो किसी प्रैंक का भी हिस्सा हो सकता है. हालांकि जो भी हो लेकिन लोग इस वीडियो पर काफी मजे ले रहे हैं