मोतिहारी(MOTIHARI): मोतिहारी पुलिस इन दिनों धक्का मार गाड़ी के सहारे डियूटी पर तैनात दिख रहे है.भले ही सरकार पुलिस को अत्याधुनिक बनाने का लाख दावा कर ले. लेकिन हकीकत इस से काफी दूर है. पूर्वी चम्पारण की पुलिस धक्का मार गाडी से ही कार्य कर रही है. अत्याधुनिक संसाधनों वाले अपराधियों के नाक में नकेल कसने के लिए पुलिस इस धक्का मार गाडी से कार्रवाई करने को विवश है. यह हम नहीं कहते तस्वीर कह रही है.
गाड़ी चालू करने के प्रयास में जुटे रहे पुलिसकर्मी
तस्वीर में यह साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पूर्वी चम्पाण की लखौरा थाना पुलिस किसी गिरफ्तार अपराधी का इलाज कराने मोतिहारी सदर अस्पताल में पहूंचे. इलाज के बाद मोतिहारी पुलिस गाड़ी को चालू करने की कोशिश करने में जुट गए. लेकिन लाख प्रयास के बाद भी गाड़ी स्टाट करने में पुलिस नाकाम रही. जिसके बाद चौकीदार पुलिसकर्मियों ने गाड़ी को धक्का मार कर स्टार्ट करने का असफल प्रयास करते रहे थे. अंत में थक हार कर घन्टों साहब अपराधी के साथ गाड़ी में ही बैठे रहे और बोरेरों का चालक अपने से मिस्त्री का काम कर ठीक करने की भी प्रयास करते है. लेकिन यहां सवाल यह खड़ा होता है कि अगर पुलिस के पास ऐसे ही गाड़ी रहा तो पुलिस अपराधियों पर नकेल कैसे कसेगी.