टीएनपी डेस्क(TNP DESK):विक्की कौशल की फिल्म बैड न्यूज शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है.जो दर्शकों को काफी पसंद आ रही है.विक्की कौशल के साथ इस फिल्म में तृप्ति डिमरी और एमी विर्क लीड रोल में है.जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था तब से ही लोगों को में इस फिल्म को लेकर एक्साईटमेंट थी, लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जैसे ही फिल्म सिनेमाघरों में आई, तो फैंस टूट पड़े.
फिल्म के गाने भी खूब मचा रहे है धमाल
आपको बताये कि फिल्म के गानों ने भी सोशल मीडिया पर धूम मचा रखा है, जिसको लोग काफी पसंद कर रहे है. इस फिल्म का तौबा तौबा सॉग काफी पॉपुलर हो चुका है,इस गाने में विक्की कौशल के डांस मूव की काफी सराहना हो रही है.इस गाने में विक्की ने कमाल का डांस किया है, जिसके फैंस दिवाने हो गये है.वहीं इस फिल्म में एक और गाना है जो काफी कमाल का है, ये पुराना गाना है जिसको अच्छे तरीके से दोबारा सर्व किया गया है.ये शाहरुख और जूही चावला पर फिल्म बादशाह में फिल्माया गया था, जिसको अब दोबारा रिलीज किया गया है.
विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की एक्टिंग को किया जा रहा है पसंद
बैड न्यूज फिल्म के डायरेक्टर आनंत तिवारी है, जिन्होने पहली बार विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क को बड़े पर्दे पर साथ लाया है.इस फिल्म को करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा के बैनर तले बनाई गई है.तीनों स्टार्स की एक्टिंग को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.जिसकी वजह से फिल्म करोड़ों की कमाई कर रही है.जिसको देखकर लगता है कि विक्की कौशल की फिल्म उरी का भी रिकॉड तोड़ देगी, और ये फिल्म बड़ी हिट साबित होगी.