☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Trending

अगर आपके घर पर भी हुआ है काला जादू, तो इन उपायों से करें दूर

अगर आपके घर पर भी हुआ है काला जादू, तो इन उपायों से करें दूर

टीएनपी डेस्क(TNP DESK):हमारे देश में साइंस बहुत तरक्की कर चुका है, आज हम चांद तक पहुंच चुके हैं, वही साइंस एंड टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भी हमारे देश का परचम पूरे विश्व में लहरा रहा है, लेकिन पुराने जमाने में हमारे देश में लोग टोना टोटका और जादू पर विश्वास करते थे जब भी कोई व्यक्ति अचानक परेशान होने लगता था या फिर किसी की तबीयत ज्यादा खराब होती थी तो लोग डॉक्टर के पास जाने के बजाय झाड़ फूंक करने ओझा के पास जाते थे. आज भले ही हमारा देश तरक्की कर चुका है लेकिन फिर भी आज भी कई लोग हैं जो टोना टोटका जैसी बातों पर विश्वास करते हैं. 

इन लक्षणों से काले का पता चलता है

 वैसे तो टोना टोटका पर विश्वास नहीं किया जा सकता है ना ही हम आपको इस पर विश्वास करने की कोई सलाह दे रहे हैं, लेकिन फिर भी हमारे देश में प्राचीन समय से ही इस तरह की बातें हुआ करती थी. आपने कई बार देखा होगा कि कुछ लोग अचानक से परेशान होने लगते हैं बिना मतलब ही उनके काम भी बिगड़ने लगते हैं. घर में क्लेश होता है या फिर घर के लोग अचानक बीमार पड़ने लगते हैं.जीवन में कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा होता है. वहीं आर्थिक परेशानियां भी उसे घेर लेती है.वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि इस तरह के लक्षण दिखाई देते हैं तो आप पर या फिर आपके घर पर नकारात्मक ऊर्जा या दूसरे शब्दों में कहे तो काला जादू का साया हो सकता है. आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए कुछ ऐसे सामान्य लक्षण बताएंगे और टिप्स बताएंगे जिससे आप नकारात्मक ऊर्जा से बच सकते हैं.  

काले जादू के बाद व्यक्ति हमेशा परेशान रहता है

 काला जादू आप पर हुआ है या नहीं इसकी पहचान करना सबसे पहले जरूरी है, तो आपको बताएं कि जिसकी ऊपर भी काला जादू या टोना टोटका किया हुआ होता है. वह व्यक्ति हमेशा परेशान रहता है और मानसिक रूप से कमजोर होता चला जाता है. वह किसी भी छोटी सी बात पर डर जाता है और अचानक उसकी धड़कन भी तेज हो जाती है. यदि आप भी मानसिक  रूप से कमजोरी महसूस कर रहे हैं और रात को अचानक डरावने सपने देख रहे हैं. वही आपकी तबीयत भी बिगड़ती जा रही है, तो आपको ऊपर काले जादू का साया हो सकता है. वहीं आप काला जादू को पहचानने का सबसे बड़ा तरीका यह है कि आपके घर की तुलसी सूखने लगती है.

इन उपायों से काले जादू का प्रकोप ककरें दूर एक रुपये का सिक्का और एक मुट्ठी चावल मंदिर में फेंके

 यदि आपके ऊपर ही आपके घर के ऊपर किसने काला जादू करवाया है और लंबे समय से आप परेशान चल रहे हैं तो आपको सबसे पहले 1 का सिक्का लेना है और फिर अपने घर के आसपास के किसी मंदिर के में जाना है. 1 का सिक्का और एक मुट्ठी चावल लेकर अपनी समस्या मंदिर में मन ही मन भगवान को बतानी है और चुपचाप मंदिर के एक कोने में पैसे और चावल रखकर आ जाना है. ऐसा करने से यदि आपके ऊपर काला जादू किया गया है तो वह समाप्त हो जाता है.  

 शुक्रवार के दिन करें ये टोटका 

वास्तु शास्त्र की माने तो यदि आपके ऊपर काला जादू किया गया है तो आपको शुक्रवार के दिन अपने घर के मंदिर में भगवान के सामने बनी चौकी पर कलश में जल भर कर रखना है और उसके नीचे केसर से स्वास्तिक बनाना है और उसे पर 1 का सिक्का भी रखना है.

शाम के समय दरवाजे पर जलायें चौमुख दीया

 वहीं आपको बताएं कि यदि आपके घर पर काला जादू किया गया है, तो शाम को पूजा करने के बाद घर के में गेट के कोने पर घी से चौमुख दिया जलाना है, इस दीया में 1 का सिक्का भी डालना है,ऐसा करने से आपके घर पर किया हुआ काला जादू दूर होती है, साथी घर के नकारात्मक उर्जा भी समाप्त हो जाती है.  

जेब में रखें मोर का पंख और एक रुपये का सिक्का

 आपको बताएं कि काला जादू से बचने के लिए आपको हमेशा अपने जेब में मोर का पंख और 1 रुपये का सिक्का जरूर  है. ऐसा करने से आपका भाग्य मजबूत होता है और आपके जीवन में तरक्की के नए रास्ते खोलते हैं. वहीं नकारात्मक उर्जा भी आपसे दूर चली जाती है. 

Published at:10 May 2024 02:20 PM (IST)
Tags:Vastu tips for black magicVastu tipsblack magic tona totkatona totka newsart and culture news
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.