टीएनपी डेस्क(TNP DESK):सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र का काफी महत्व माना जाता है.जहां किसी भी काम को करने से पहले या घर या किसी तरह के मकान बनाने से पहले वास्तु जरूर देखा जाता है, ऐसा माना जाता है कि यदि आप वास्तु के अनुरूप काम करते हैं तो फिर आपको इस काम का लाभ मिलता है, लेकिन यदि आप वास्तु के खिलाफ काम करते हैं तो ये वास्तु दोष की वजह बनता है, और आपके जीवन में कई तरह की परेशानियां आने लगती है.वास्तु शास्त्र में वायु अग्नि और जल के लिए दिशाएं तय की गई हैं ऐसा माना जाता है कि घर में इन तत्वों से जुड़ी चीजों को सही दिशा में रखना जरूरी है.यदि आप इसे सही दिशा में नहीं रखते हैं तो आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती है.
गलत दिशा में रखी पानी की टंकी आपको बना सकता है कंगाल
इसी तरह से अगर छत पर रखी पानी की टंकी को सही दिशा में नहीं रखा जाये, तो ये आपकी परेसानी को बढ़ा सकती है.ऐसा करने से आपके घर में धन हानि और मान सम्मान में कमी होने लगती है, तो चलिए जानते हैं कि पानी की टंकी के रखने की सही दिशा और नियम क्या है.वास्तु शास्त्र की माने तो पानी से भरे टंकी को दक्षिण-पश्चिम दिशा यानी नैऋत्य कोण में भूलकर भी नहीं रखना चाहिए.ऐसा करने से घर के लोगों में बीमारी बढ़ती है, तो वहीं सदस्यों के उपर कर्ज बढ़ने लगता है.
दक्षिण पूर्व दिशा में भी नहीं रखना चाहिए पानी का टंकी
वहीं पानी से भरी टंकी को दक्षिण पूर्व दिशा में भी नहीं रखना चाहिए. यह दिशा को अग्नि की दिशा कहा जाता है, ऐसे में अगर आप की टंकी इस दिशा में रखते है, तो आग और पानी का मेल जोड़ वास्तु दोष की वजह बन जाता है. इस दिशा में भी पानी का टैंक नहीं रखना चाहिए.
इस दिशा में टंकी रखने से होता है धन हानि
वहीं दक्षिण दिशा में भी टैंक या भूमिगत टैंक नहीं होना चाहिए, इससे घर का वास्तु बिगड़ जाता है, वहीं इससे परिवार के लोगों को धन हानि होता है.
इस दिशा में टंकी रखना होता है शुभ
चलिए जान लेते हैं वास्तु के अनुसार पानी की टंकी को किस दिशा में रखना चाहिए तो आपको बताएं कि उत्तर पूर्व दिशा में पानी की टंकी को रखना काफी ज्यादा शुभ होता है. इस दिशा में पानी की टंकी रखने से घर की सुख समृद्धि बढ़ती है.इसके साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है जिससे धन लाभ भी होता है.
उत्तर दिशा में रखें टंकी
पानी की टंकी को उत्तर दिशा में भी रखना शुभ है. इससे घर की सुख शांति बनी रहती है और गृह कलेश काफी दूर रहता हैं, इसके साथ ही समाज में आपका मान सम्मान बढ़ता है.वहीं उत्तर पूर्व दिशा यानी ईशान कोण में पानी रखना शुभ होता है.