टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : टाटानगर से वाराणसी जाने वाले रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल अब टाटा से वाराणसी के लिए जल्द ही वंदे भारत ट्रेन की शुरूआत होगी. इसके लिए दक्षिण पूर्व रेलवे जोन इस रास्ते पर परिचालन के लिए एक सर्वे भी करा रहा है. चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम ने इससे संबंधित जानकारी सोशल साइट पर साझा की है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि, जमशेदपुर और रांची से बनारस के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन की योजना है. अगर वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू होता है तो टाटा और रांची के यात्रियों को इसका काफी लाभ मिलेगा
क्या होगा रुट
मिली जानकारी के अनुसार टाटानगर से वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन टाटा – पुरुलिया – मुरी – रांची – लोहरदगा – डाल्टनगंज – सासाराम - भभुआ रोड - दीनदयाल उपाध्याय वाराणसी या फिर टाटा से मुरी – रांची -लोहरदगा डाल्टनगंज – सासाराम - भभुआ रोड - दीनदयाल उपाध्याय के रास्ते हो सकता है.
वाराणसी की यात्रा होगी आसान
रेलवे वंदे भारत के जरिए कई प्रमुख शहरों को जोड़ रहा है. फिलहाल रांची से पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन का परिचालन हो रहा है. वहीं रांची से कोलकाता के लिए भी जल्द ही वंदे भारत ट्रेन के परिचालन शुरू होने की संभावना है. इसी बीच अब खबर यह सामने आ रही है कि टाटा से वाराणसी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरूआथ होती. अगर वंदे भारत ट्रेन टाटा-वाराणसी रूट में शुरू होती है तो वाराणसी की यात्रा काफी आसान हो जायेगी.
आपकों बता दें कि टाटा से वाराणसी के लिए कुल तीन ट्रेन चलती हैं. जिसमें टाटा-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस जो सप्ताह में दो दिन सोमवार और बुधवार को चलती है. वहीं यह ट्रेन वाराणसी से गुरूवार और शनिवार को है. दूसरा शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस जो सप्ताह में एक दिन टाटा से बुधवार को चलती है. और यह ट्रेन वाराणसी से सोमवार को है. तीसरी ट्रेन पुरी - आनंद विहार नीलाचल एक्सप्रेस जो सप्ताह में तीन दिन टाटानगर से है. वाराणसी से मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को खुलती है.