टीएनपी डेस्क(TNP DESK): 7 फरवरी से प्यार करनेवालों का वैलेंटाइन डे वीक शुरु हो गया है, जिसको प्रेमी जोड़े खूब एंजॉय कर रहे है, सात दिनों तक चलनेवाले इस वीक में हर एक दिन का अपना अलग महत्व है, जिसमे पहले दिन यानि 7 फरवरी को रोज डे से इस प्यार के सप्ताह की शुरुआत की जाती है, जिसमे कपल्स एक दुसरे को लाल गुलाब देकर एक दुसरे के प्रति अपने प्यार को दर्शाते हैं, तो वहीं दुसरे दिन 8 फरवरी को प्रपोज डे होता है, इस दिन यदि कोई किसी को पसंद करता है, तो इस दिन उसके सामने अपने प्यार का इजहार करता है.
11 फरवरी को प्रॉमिस डे के दिन गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड साथ जीने मरने का प्रॉमिस करते है
वहीं 9 फरवरी को चॉकलेट डे के नाम से जाना जाता है, इस दिन प्यार करनेवाले लोग एक दुसरे को चॉकलट देकर अपने प्यार का इजहार करते है.वहीं 10 फरवरी को टेडी डे मनाया जाता है, इस दिन लड़के अपनी गर्लफेंड को टेडी गिफ्ट करता है.वहीं 11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाता है, इस दिन गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड एक दुसरे को साथ जीने मरने का प्रॉमिस करते है.और हमेशा साथ निभाने की कसमें खाते है.वहीं 12 फरवरी को हग डे के रुप में मनाया जाता है,इस दिन प्रेमी जोड़े एक दुसरे को गले लगाकर अपनेपन का एहसास कराते है.13 फरवरी को किस डे के रुप में मनाया जाता है वहीं इस दिन कपल्स एक दुसरे को किस करते है, जिसके बाद 14 फरवरी के दिन सभी अपने लव पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करते हैं.
वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है, कितना पुराना है इतिहास पढ़ें
वैसे, तो सभी वैलेंटाइन डे के बारे में जानते है, और ज्यादातर लोगों को पता होता है, कि सातों दिन में किस तारीफ को क्या मनाया जाता है, लेकिन बहुत से लोगों को ये पता नहीं होता है, वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है, इसका इतिहास कितना पुराना है, किस देश से इसकी उत्पत्ती हुई थी, और कपल्स इस दिन को किसकी याद में मनाते है, तो यदि आपको इन सवालों के जवाब नहीं पता है, और आप भी इसकी जानकारी लेना चाहते है, तो ये आर्टिकल आपके लिए है, क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको वैलेंटाइन डे की पूरी जानकारी देनेवाले है.
रोम के राजा क्लॉडियस को संत वैलेंटाइन की यह बात बिल्कुल पसंद नहीं थी
आप सभी को पता होगा कि बिना किसी परंपरा या वजह के किसी भी दिन को सेलिब्रेट नहीं किया जाता है, तो हर संस्कृति और परंपरा की तरह वैलेंटाइन डे का भी अपना इतिहास और महत्व है, तो आपको बता दें कि वैलेंटाइन डे वैलेंटाइन डे की शुरुआत रोम देश से हुई थी, जिसको संत वैलेंटाइन की याद में मनाया जाता है. ‘ऑरिया ऑफ जैकोबस डी वॉरिजन’ नाम की किताब के अनुसार रोम देश में संत वैलेंटाइन के नाम के एक पादरी थे, जो प्यार और अपनेपन में विश्वास रखते थे,जिसकी वजह से दुनिया में प्यार को बढ़ावा देते थे. वो मानते थे कि जीवन को जीने के लिए प्यार बहुत जरूरी है, लेकिन रोम के राजा क्लॉडियस को संत वैलेंटाइन की यह बात बिल्कुल पसंद नहीं थी. रोम के राजा की सोच थी कि प्रेम और विवाह से पुरुषों की बुद्धि पर गहरा असर पड़ता है और वह लक्ष्य से भटक जाते हैं.
संत वैलेंटाइन ने कई पुरिषों का चुपके से विवाह करवा दिया
जिसकी वजह से रोम के राजा अपने देश के सैनिकों और अधिकारियों को विवाह करने से रोकते थे, लेकिन संत वैलेंटाइन को बिल्कुल गलत लगती थी,जिसकी वजह से संत वैलेंटाइन ने कई पुरिषों का चुपके से विवाह करवा दिया. और लोगों के प्रेम के प्रति जागरुक करते थे, वहीं संत वैलेंटाइन का प्रेम और विवाह को बढ़ावा देना राजा को पसंद नहीं आया और उसने क्रोधित होकर वैलेंटाइन को गिरफ्तार करवा लिया. जिसके बाद संत वैलेंटाइन को 269 ईसा पूर्व में 14 फरवरी के दिन फांसी पर चढ़ा दिया गया.जिनकी याद में 14 फरवरी के दिन वैलेंटाइन डे मनाया जाता है.