टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCIL) ने एक अधिसूचना जारी की है. इस अधिसूचना के तहत ये बताया गया है कि NPCIL की ओर से डिप्टी मैनेजर और जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर भर्ती निकाली गई है. कुल 128 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी. 12 मई से अप्लाई शुरू हो गई हैं. वहीं इसमे अप्लाई करने की आखिरी तिथि 29 मई 2023 को है. सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वेबसाइट ऑन रहेगी. इस तारीख तक और समय के अंदर उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. अन्यथा दिए गए नियमानुसार 29 मई के बाद किसी का भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
जानिए सैलरी
डिप्टी मैनेजर- .56,100/
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर- 35,400/
अप्लाई करने की आयु सीमा
डिप्टी मैनेजर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 30 साल तक है वहीं, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर अभ्यर्थियों की आयु 18 से 28 साल के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को सरकार के नियमानुसार छूट दी गई है.
जानिए क्या है NPCIL
एनपीसीआईएल, परमाणु ऊर्जा विभाग के साथ ज्ञापन पत्र हस्ताक्षरित करनेवाली कंपनी है. एनपीसीएल को 285 रिएक्टर वर्ष से अधिक वर्ष सुरक्षित तरीके से न्युक्लियर पावर प्लांट का प्रचालन करने का अनुभव प्राप्त है. “पहले संरक्षा फिर उत्पादन” के आदर्श के साथ एनपीसीआईएल अपने प्लांट का परिचालन करता है.