टीएनपी डेस्क(TNP DESK): Apple ने साल का अपना बहुप्रतीक्षित अपडेट जारी कर दिया है. कैलिफ़ोर्निया स्थित टेक जायंट ने अपने ios 16.2 को नए फीचर के साथ पेश किया है. इन फीचर के जरिए यूजर्स को उन्नत privacy सेटिंग्स के साथ नई मल्टी-टास्किंग फीचर मिलेंगे.
जैसा कि संख्या से पता चलता है, iOS 16.2 हाल ही में लॉन्च किए गए iOS 16 का दूसरा प्रमुख अपडेट है, जिसमें नए ऐड-ऑन फीचर्स शामिल हैं. नया अपडेट लगभग 1.3 जीबी का है और यह आपके फोन के सेटिंग ऑप्शन से डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. यदि आपके पास iPhone SE 2 सहित आईफोन 8 और इसके बाद के संस्करण हैं.
अगर आप एक Apple यूजर हैं और जानना चाहते हैं कि आपके फ़ोन में कौन-सा नया फीचर जोड़ा गया है तो यहां सभी फीचर का डिटेल दिया गया है:
मिलेंगे ये शानदार फीचर
- Free Form App: एप्पल ने अपने इस अपडेट में फ़्रीफ़ॉर्म एप्लिकेशन को लॉन्च किया है. यह ऐप iPads और Macs पर macOS Ventura 13.1 और iPadOS 16.2 के साथ-साथ iPhones पर भी उपलब्ध होगा. अब सवाल होगा कि ये फ्री फॉर्म एप क्या है, तो Apple इसे एक सहयोग टूल यानी कि कोलैबरेशन टूल के रूप में बताता है. जो यूजर्स को layout या पेज साइज़ या यहां तक कि बोर्ड छोड़ने के बारे में चिंता किए बिना "इनलाइन फ़ाइलों की एक विस्तृत सीरीज" को add और preview करने की अनुमति देता है. चूंकि सभी डेटा आईक्लाउड में स्टोर हैं, इसलिए इन बोर्डों को विभिन्न डिवाइस पर एक्सेस किया जा सकता है.
- इस अपडेट में Apple Music Sing को जोड़ा गया है. इसके साथ ही ऐपल ने अपने यूजर्स के लिए नया कराओके स्टाइल फीचर पेश किया है. इसमें यूजर को ऐपल म्यूजिक पर उपलब्ध 10 लाख से ज्यादा गानों में से ऑन-स्क्रीन बीट-बीट लिरिक्स की मदद से सोलो या डुएट गाना गाने का ऑप्शन मिलेगा.
- आईक्लाउड बैकअप, नोट्स, फोन और वॉलेट के एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की हालिया घोषणा के साथ ऐप्पल ने ये अपडेट किया है. advanced डेटा Protection system के तहत टैली अब 23 एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड डेटा केटेगरी तक पहुंचती है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि Apple आईक्लाउड मेल, कॉन्टैक्ट्स और कैलेंडर की सुरक्षा कैसे करेगा.
- अन्य फोन निर्माताओं से कुछ प्रेरणा लेते हुए टेक दिग्गज ने आखिरकार Always on display का ऑप्शन दिया है. टेक जायंट ने यूजर को लॉक स्क्रीन वॉलपेपर, नोटिफिकेशन आदि को मैनेज करने के लिए अधिक कंट्रोल प्रदान किया है.
- Apple यूजर के लिए मैसेज में भी अपडेट किया गया है. व्हाट्सऐप की तरह ही अब यूजर्स कुछ खास की-वर्ड्स को मैसेज में सर्च कर सकेंगे.
- 5G जोड़ना: कई अटकलों के साथ Apple ने अब अपने नए सॉफ़्टवेयर अपडेट के साथ डिवाइस पर 5G सेवाओं को उपलब्ध करा दिया है. अब 5G समर्थित iPhone वाले यूजर 5G नेटवर्क (यदि शहर में उपलब्ध हो) का उपयोग कर सकते हैं.