टीएनपी डेस्क: 2 दिन बाद सितंबर का महिना शुरू होने वाला है. हर महीने की शुरुआत में कई तरह के नियम लागू किये जाते हैं या फिर पुराने नियमों में ही बदलाव किये जाते हैं. ऐसे में सितंबर महीने के शुरू होने के साथ साथ बैंक से लेकर कई कंपनियों में कुछ नियमों में बदलाव किए गए हैं. इन नियमों में क्रेडिट कार्ड से लेकर आधार और टेलीकॉम कंपनी शामिल है. जिसका सीधा असर आम यूजर्स पर पड़ने वाला है. इस आर्टिकल में जानिए की क्रेडिट कार्ड के साथ साथ और क्या नियम बदले गए हैं.
नए क्रेडिट कार्ड नियम
सितंबर महीने से HDFC और IDFC बैंक अपने क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट और पेमेंट शेड्यूल को लेकर कुछ बदलाव करने वाले हैं. जैसे की HDFC Bank कार्ड होल्डर्स को अब क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर लिमिट रिवॉर्ड पॉइंटस ही मिलेगा. यानी की अब ग्राहकों को पेमेंट करने पर महीने में सिर्फ 2,000 पॉइंट्स ही मिलेंगे. साथ ही थर्ड पार्टी एप्प से शिक्षा संबंधी भुगतान करने पर उपभोक्ताओं कोई भी रिवॉर्ड पॉइंटस नहीं मिलेगा. वहीं, IDFC First Bank ने अपने पेमेंट शेड्यूल को अपडेट कर क्रेडिट कार्ड के पेमेंट की तारीख को 18 की जगह 15 करने वाला है. साथ ही UPI और बाकी के पेमेंट प्लेटफॉर्म एप्प पर Rupay क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को भी बाकी पेमेंट प्रोवाइडरों के क्रेडिट कार्ड की तरह ही रिवॉर्ड मिलेंगे.
फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने की डेडलाइन तय
UIDAI ने आधार कार्ड से जुड़ी डिटेल्स को फ्री में अपडेट कराने की तारीख को 14 सितंबर तक बढ़ा दिया है. ऐसे में अगर आप भी आधार कार्ड में कोई जानकारी अपडेट करना चाहते हैं तो आपके पास 14 दिनों का समय है. वरना, बाद में इसके लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे. हालांकि, यह सुविधा केवल ऑनलाइन अपडेट करने के लिए ही है. आधार केंद्र में जाकर आधार अपडेट करवाने पर आपको निर्धारित शुल्क देना होगा.
फर्जी कॉलों पर लगाम
1 सितंबर से स्पैम कॉल और मेसेज पर लगाम लगाने और ठगी पर नकेल कसने के लिए ट्राई (TRAI) नए नियम लागू करने वाला है. जिसके तहत जिओ, एयरटेल और वोडाफोन जैसी टेलीकॉम कंपनियों को 30 सितंबर तक टेलीमार्केटिंग कॉल और कमर्शियल मैसेजिंग को ब्लॉकचेन बेस DLT यानी डिस्ट्रीब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. ऐसे में कंपनियों को 30 सितंबर तक अन-रजिस्टर्ड कॉल और मेसेज को पहचान कर ब्लॉक करना होगा.
Google Play Store में भी हुआ बदलाव
1 सितंबर से गूगल प्ले स्टोर के नियमों में भी बदलाव होने वाले हैं. अपनी नई पॉलिसी के तहत गूगल अपने प्ले स्टोर से लो रेटेड एप्पस को हटाने वाला है. यूजर्स की सिक्योरिटी और प्राइवेसी को देखते हुए गूगल क्वॉलिटी कंट्रोल की ओर ऐसे सभी एप्पस को हटाने का निर्देश दिया गया है. गूगल का कहना है कि, इस तरह के एप्पस मैलवेयर सोर्स हो सकते हैं.