टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : UPSC यानी संघ लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को रिजल्ट जारी कर दिया है. बता दें कि यूपीएससी ने सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन- 2023 का रिजल्ट जारी किया है. जो उम्मीदवार प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार दौर में उपस्थित हुए थे, वे UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप
बता दें कि लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल किया है. वहीं, अनिमेष प्रधान दूसरी और अनन्या रेड्डी को तीसरी रैंक मिली है. साथ ही चौथे रैंक पर पी के सिद्धार्थ रामकुमार और रूहानी को पांचवा रैंक मिली है.
ऐसे चेक करे UPSC सिविल सर्विसेज एग्जाम का रिजल्ट
- यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2023 का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर ही सिविल सेवा परीक्षा के फाइनल रिजल्ट का लिंक फ्लैश होगा.
- जिसे क्लिप करें, इसके बाद नई स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल खुलेगी. उसी पीडीएफ में आपको अपना नाम और रोल नंबर चेक करना है.
- उसके बाद भविष्य के लिए पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर लें.