टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-अक्सर सुना जाता है कि माननीय किसी भी विवाद को सुलझाने की पहल करते हैं और खुद समस्याओं के समाधान भी कर देते है. लेकिन, कभी-कभी माननीय के चलते झगड़े-झंझट भी हो जाते हैं. राजस्थान के बांरा में विधायक के स्वागत-सत्कार को लेकर आपस में दो पक्ष भिड़ गये. लाडी-डंडे और पत्थरबाजी तक हो गयी. झगड़े में एक पक्ष के 5 लोग घायल भी हो गये और पुलिस को केस तक दर्ज करना पड़ा. आनन-फानन में विधायक जी को बगैर जनसुनवाई के वापस लौटना पड़ गया.
विधायक जी के स्वागत को लेकर बवाल
दरअसल, ये घटना तब ही हुई जब बारां के वार्ड नंबर 30 और 31 में विधायक पानाचंद मेघवाल के दौरे को लेकर सभी पहले से ही तैयारियां की हुई थी. इस दौरान स्वागत सत्कार की बात को लेकर बात बिगड़ गई औऱ 2 वार्डों के लोग आमने-सामने भिड़ गए. इस लड़ाई को देखते हुए विधायक पानाचंद मेघवाल बगैर जनसुनवाई के ही वापस लौट गये. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे औऱ पथराव हो गया. झगड़े में एक पक्ष के पांच लोग घायल हो गये. पुलिस ने इस घटना के बाद केस दर्ज किया है.
क्यों आए थे विधायक जी
बताया जा रहा है कि वार्ड 30 और 31 के लोगों ने एक ही दिन जनसुनवाई का कार्यक्रम रखा था. वार्ड ने नंबर 30 के लोगो ने शाम 6 बजे यह कार्यक्रम रखा था. जबकि, वार्ड 31 के लोगों ने दोपहर में समय लिया था. इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों वार्ड के लोग आपस में भिड़ गये. आरोप है कि वार्ड नंबर 30 के लोगों ने वार्ड नंबर 31 के लोगों की लाठी-डंडे से हमला कर दिया और इस दौरान पथराव भी हुआ. फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.