टीएनपी डेस्क: ट्रेन की टिकट बुक करना हो या फिर अपनी आइडेंटिटी प्रूफ (Identity proof) देनी हो सबसे पहले आधार कार्ड (Aadhaar Card) ही मांगा जाता है. आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है, जिस पर हमारी कई निजी जानकारी दी हुई होती है. हमारी पहचान से लेकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने और कई ऐसे काम हैं, जो बिना आधार कार्ड के संभव नहीं है. इसलिए आधार में हमारे सारे डिटेल्स सही हो यह जरूरी है. वहीं, समय समय पर अपना आधार कार्ड भी अपडेट करते रहना चाहिये. इसके लिए UIDAI ने फ्री सुविधा भी दे रखी है. हालांकि, UIDAI की ये फ्री सुविधा अब जल्द ही खत्म होने वाली है. दो-तीन दिनों के बाद आपको UIDAI की साइट पर आधार अपडेट करने के पैसे देने होंगे. ऐसे में अगर आपके आधार में कुछ जानकारी गलत है या आपको अपना आधार अपडेट करना है तो जल्द ही UIDAI के साइट पर आधार का ये काम कर लें. वरना, आपको इसके पैसे देने पड़ेंगे.
कब तक कर सकते हैं फ्री अपडेट
UIDAI ने फ्री में आधार अपडेट करने की डेडलाइन 14 सितंबर 2024 रखी है. यानी की 14 सितंबर के बाद से आपको आधार ऑनलाइन अपडेट कराने का चार्ज देना होगा. अगर आप ऑफलाइन मोड में आधार अपडेट करा रहे हैं तो आपको निर्धारित शुल्क देना होगा. ध्यान रहें की ऑनलाइन मोड में ही फ्री में आधार अपडेट करने की सुविधा है, जिसकी भी डेडलाइन 14 सितंबर दी गई है. साथ ही आधार अपडेट करने के दौरान आपको अपना पैन या वॉटर कार्ड प्रूफ के तौर पर देना होगा.
ऑनलाइन UIDAI की साइट पर कैसे करे आधार अपडेट
ऑनलाइन मोड पर आधार अपडेट करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे. ये काम आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप से भी कर सकते हैं.
- आपको सबसे पहले UIDAI के Official Portal (myaadhaar.uidai.gov.in) पर जाकर Log-in करना होगा.
- Log-in करने के लिए आपको आधार कार्ड में रजिस्टर्ड नंबर देना होगा. जिस पर आपको एक OTP आएगा, जिसे आपको लॉग-इन करते वक्त देना होगा.
- Log-in करने के बाद आप अपनी पसंदीदा भाषा को चुन सकते हैं.
- इसके बाद 'My Aadhaar' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद आपको आपकी आधार की प्रोफाइल दिखेगी. फिर उसके बाद आपको 'Update Your Aadhaar' के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.
- इसके बाद आपको जो भी अपडेट करना चाहते हैं उसे अपडेट कर नीचे दिए गए ऑप्शन "I verify that the above details are correct." पर क्लिक कर सबमिट कर दें.
- इसके बाद आपसे आपके अपडेट से जुड़े कुछ आईडी प्रूफ (पैन कार्ड या वॉटर कार्ड) मांगी जाएगी. जिसे अपलोड करके आपको सबमिट करना है.
- डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद आपको 14 डिजिट का URN नंबर मैसेज के जरिए भेजा जाएगा, जिसके जरिए आप अपने आधार अपडेट स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं.
क्या नहीं कर सकते हैं अपडेट
ऑनलाइन मोड पर UIDAI की साइट पर आप अपनी बायोमेट्रिक जैसे की फिंगर प्रिन्ट, आइरिस स्कैन, फेस इमेज को अपडेट नहीं कर सकते. इसके लिए आपको आधार अपडेट सेंटर या ई-मित्र सेवा केंद्र जाना होगा. जहां निर्धारित शुल्क पर आप ये सारी जानकारी अपडेट कर सकते हैं.