टीएनपी डेस्क(TNP DESK): हम आपको ऐसी स्टोरी में एक ऐसी सच्चाई बता रहे हैं जो भ्रष्टाचार की एक अलग तस्वीर पेश कर रही है. यह तस्वीर उत्तर प्रदेश राज्य से आई है. एक शौचालय निर्माण में दो टॉयलेट सीट लगा दिया गया. अधिक से अधिक राशि निकासी के लिए ऐसा किया गया है. उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के गौराधुंधा गांव में एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य हो रहा था. यहां एक ही स्थान पर दो टॉयलेट सीट लगा दिया गया. इस मामले का खुलासा होने पर ग्राम पंचायत सचिव नीरज और सचिव पूनम श्रीवास्तव को सस्पेंड कर दिया गया है. जिला कलेक्टर ने प्रधान को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है इसके अतिरिक्त मुख्य विकास पदाधिकारी ने जूनियर इंजीनियर लघु सिंचाई विभाग के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की सिफारिश की है.जिला पंचायती राज अधिकारी नमिता शरण की सिफारिश पर जिला विकास अधिकारी ने इस तरह के भ्रष्टाचार करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की है. एक ही स्थान पर दो टॉयलेट सीट लगाने का यहां पर कोई मतलब नहीं है. शौचालय के निर्माण पर 10 लाख की लागत आई है. स्वच्छ भारत अभियान के तहत खुले में शौच से मुक्ति देने का संकल्प पीएम मोदी ने अपने 2014 की जीत के बाद ही ले किया था जिसके तहत युद्ध स्तर पर गाँव गाँव शहर शहर शौचालयों का निर्माण होने लगा था. इसके लिए बाकायदा अनलाइन रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा सरकार उपलब्ध कराई थी बावजूद इसके ओडीएफ के लक्ष्य तक पहुँचने के लिए अभी और जागरूकता की जरूरत है. ऐसे मे शौचालय निर्माण में ऐसे गड़बड़ी चकित करने वाली है की एक ही स्थान पर दो टॉयलेट सीट का लगा देना बड़ी गड़बड़ी को प्रदर्शित कर रहा है.
शौचालय निर्माण में अनोखा भ्रष्टाचार, नप गए अधिकारी, जानिए कहां का है मामला
Published at:24 Dec 2022 11:39 AM (IST)