गोपालगंज(GOPALGANJ): गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी कुसुम देवी के समर्थन में प्रचार करने गोपालगंज पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी कुसुम देवी साफ छवि की महिला उम्मीदवार हैं और महागठबंधन प्रत्याशी के बारे में झारखंड से लेकर बिहार तक के लोग इतिहास-भूगोल और क्रियाकलाप जान चुके हैं. गोपालगंज में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने नित्यानंद राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी कुसुम देवी संस्कारिक महिला प्रत्याशी हैं. महागठबंधन के प्रत्याशी के विषय में लोगों को पता है कि उनका इतिहास-भूगोल क्या रहा है. झारखंड से लेकर बिहार तक उनकी जो क्रियाकलाप है, सब लोग जानते हैं.
“बिहार की विधि व्यवस्था चौपट हो चुकी है”
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से दोबारा भाजपा के गठबंधन के सवाल पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि सात जन्मों में भी भारतीय जनता पार्टी जदयू से गठबंधन करने नहीं जा रही है. उन्होंने कहा कि बिहार की विधि-व्यवस्था चौपट है. गोपालगंज भी उससे ज्यादा प्रभावित है. यहां विकास अवरुद्ध हो गया है. गुंडों का बोलबाला है और बहू-बेटियों, मां-बहनों के साथ सामूहिक बलात्कार हो रहा है. खुलेआम हत्या कर दी जाती है और लूट की खुली छूट मिल गई है. अपराधियों को संरक्षण मिलता है और उन पर कार्रवाई नहीं हो पाती है. उन्होंने कहा कि सरकार को किसी भी वर्ग का कहीं से भी वोट नहीं मिल पा रहा है. लोग भारतीय जनता पार्टी को पसंद कर रहे हैं.
बिहार से हो रहे पलायन पर केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार से पलायन तभी रुकेगा जब महागठबंधन की सरकार ध्वस्त हो जाएगी. उन्होंने कहा कि अखबार में बयान देने से नहीं होगा.
बिहार में शुक्रवार को उर्दू स्कूलों के बंद होने के मामले पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि तुष्टीकरण और वोट की राजनीति करने वाले ऐसे लोगों को संरक्षण दे रहे हैं. लेकिन नरेंद्र मोदी वाली केंद्र की सरकार देश हित में कोई भी कदम उठा सकती है. देश की एकता, अखंडता और स्वाभिमान की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार कोई भी कदम उठा सकती है.
अमित शाह के दौरे पर ये कहा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि जो लोग ऐसे प्रश्न करते हैं कि अमित शाह बिहार बार-बार क्यों आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों से प्रार्थना करूंगा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 6 माह के दौरे को नोट कर लें. तब पता चलेगा कि देश के कोने-कोने में हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह समेत केंद्रीय मंत्रियों का सालों भर प्रवास कार्यक्रम चलता रहता है.