रांची (RANCHI) : झारखंड की हेमंत सरकार केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बड़ा आरोप लगाया है. उनका कहना है कि यह सरकार जनता की नजर में सफल है इसलिए वह भ्रामक जानकारी फैला रही है. रांची में आज चैंबर भवन में आयोजित बजट पर चर्चा के दौरान गजेंद्र सिंह शेखावत ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि झारखंड या किसी अन्य राज के साथ कोई सौतेला व्यवहार नहीं होता है.
झारखंड को बजट में बहुत कुछ मिला, केंद्रीय मंत्री का दावा
केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रविवार को झारखंड के प्रवास पर पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात को सुना. उसके बाद चेंबर भवन में आयोजित बजट पर चर्चा में हिस्सा लिया. मुख्य वक्ता के रूप में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि यह बजट सभी लोगों के लिए है. खास तौर पर मध्यम वर्ग का विशेष ध्यान दिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि इस बजट में जो प्रावधान किए गए हैं, उसे भारत की अर्थव्यवस्था और मजबूत होगी.
कहा कि 12 लाख रुपए तक टैक्स में छूट बड़ी बात है. इसका एक बड़े वर्ग पर अच्छा असर पड़ेगा. उनकी आर्थिक समृद्धि होगी उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड को इस बजट में बहुत कुछ मिला है. कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना के विकास पर ध्यान दिया गया है. आदिवासी क्षेत्र में विशेष रूप से बनाई गई योजनाओं को लागू करने के लिए बड़ी राशि आवंटित की गई है. उन्होंने कहा कि झारखंड में पर्यटन का तेजी से विकास हो इसके लिए केंद्र सरकार भी आधारभूत संरचना के विकास में अपना योगदान दे रही है.
1.36 लाख करोड बकाए पर कह दी बड़ी बात
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने झारखंड सरकार के द्वारा लगातार 1.36 लाख करोड रुपए केंद्र या उसकी इकाइयों पर बकाया होने की बात पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भ्रम फैला रही है और कुछ नहीं. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य की हेमंत सरकार अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए इस तरह की बात कर रही है. केंद्रीय वित्त मंत्री ने संसद में साफ तौर पर कह दिया है कि न सिर्फ झारखंड ही नहीं बल्कि देश के किसी भी राज्य का कोई पैसा बकाया नहीं है. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि झारखंड की सरकार तर्कहीन बात कर रही है.