पटना(PATNA): राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बाद अब तेजस्वी यादव के बयानबाजी से बिहार की सियासत गरमाई हुई है. महिला जन संवाद को लेकर विपक्ष लगातार सीएम नीतीश पर निशाना साध रहे हैं. विपक्ष की तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा पर लगातार सवाल खड़ा किया जा रहा है. यात्रा में खर्च होने वाले पैसे को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी सीएम नीतीश पर सवाल खड़े कर रहे हैं. ऐसे में अब केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने विपक्ष पर पलटवार किया है. चिराग पासवान ने कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा से विपक्ष भयभीत है. इसलिए सीएम नीतीश कुमार के ऊपर व्यक्तिगत टिप्पणी की जा रही है. मुख्यमंत्री लगातार बिहार की यात्रा करते हैं और लोगों से जुड़ते हैं. साथ ही समस्या का समाधान भी करते हैं. चार सीटों पर हुए उपचुनाव में विपक्ष की जिस तरह से हार हुई है, हताशा में ही वे इस तरह के बयान दे रहे हैं.
सभापति पर ही सवाल उठाना जायज नहीं
राज्यसभा में विपक्ष द्वारा लगातार सभापति पर सवाल खड़े किए जाने वाले मामले पर भी केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि सभापति पर सवाल खड़ा करना उचित नहीं है. कांग्रेस और उनके सहयोगी दल संवैधानिक संस्थाओं पर सभापति पर जिस तरह से सवाल खड़ा कर रहे हैं ये सही नहीं है. अराजकता के माहौल में जी नहीं सकते हैं. विपक्ष को संस्थानों पर यकीन करना होगा. जांच एजेंसी हो या चुनाव आयोग एक के बाद एक संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठा रहे थे. अब राज्यसभा में सभापति पर ही सवाल उठाया जा रहा है, जो जायज नहीं है.
सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए लड़ेगा 25 का चुनाव - चिराग पासवान
चिराग पासवान ने कहा कि, बिहार में एनडीए गठबंधन एक है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे और सरकार बनाएंगे. दरअसल, विपक्ष द्वारा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर भी तंज कसा जा रहा है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान एकनाथ शिंदे के नाम पर चुनाव जीता गया. ऐसे में बिहार में भी भाजपा चुनाव जीतने के बाद सीएम नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनने देगी.
रिपोर्ट: ऋषिनाथ