लखीसराय (LAKHISARAI): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के गृह क्षेत्र मुंगेर में जनसभा की. जहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भारत माता की जय के साथ रैली को संबोधित करना शुरू किया. हाथ उठाकर वहां उपस्थित लोगों से बिहार की सभी लोकसभा सीट पर भाजपा की जीत का संकल्प दिलाया. बता दें कि मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में भी लखीसराय ललन सिंह का गढ माना जाता है, अमित शाह ने अपने पूरे भाषण में एक बार भी ललन सिंह का नाम तक नहीं लिया. गृह मंत्री ने नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला.
अमित शाह ने कहा कि अब तक भाजपा के बूते राजनीति करने वाले नीतीश कुमार अब ये पूछ रहे हैं कि नरेंद्र मोदी ने क्या किया. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा-नीतीश कुमार थोडा शर्म करो, जिसके कारण मुख्यमंत्री बने उस पर ही सवाल खड़े कर रहे हो. साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार लालू प्रसाद यादव को मूर्ख बना रहे हैं. वे विपक्षी पार्टियों की बैठक करने का दिखावा सिर्फ इसलिए कर रहे हैं कि बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी बची रहे. नीतीश कुमार कांग्रेस के दरवाजे की चौखट पर जा बैठे हैं. पटना में जो विपक्षी पार्टियों की मीटिंग हुई वह राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के एक बार फिर लॉन्च करने का विफल प्रयास था.
जो नेता हर बार घर बदले उस पर विश्वाश नहीं किया जा सकता
उन्होंने कहा कि पलटू बाबू के फेरे में नहीं रहे. मेरे कारण मुख्यमंत्री बने और अब पूछ रहे मोदी जी ने नौ साल में क्या किया. जिस पर अमित शाह ने कहा कि वे नीतीश कुमार से पूछना चाहते हैं कि आपने क्या इसका हिसाब दीजिये. जो नेता हर बार घर बदले, उस पर विश्वास कैसे किया जा सकता है. ऐसे व्यक्ति के हाथ में फिर से बिहार सौंपा जा सकता है क्या. नीतीश कुमार हमारा हिसाब पूछ रहे हैं. आज नरेंद्र मोदी दुनिया में जहां जाते हैं वहां मोदी-मोदी के नारे लगते हैं. कहीं राष्ट्राध्यक्ष टाइम मांगता है, कहीं ऑटोग्राफ मांगता है, कहीं पैर छू कर प्रणाम कर रहा है.
कांग्रेस 20 साल से राहुल की लॉटरी लगाने की कोशिश में है
मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हुंकार भरी. अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस करीब बीस साल से लगातार राहुल बाबू की लॉटरी लगाने की कोशिश में लगी है. इस बार पटना में भी राहुल की ही लॉटरी खोली गई थी. उन्होंने कहा कि बिहार की सभी सीटें इन जंगलराज वालों को रोकने के लिए चाहिए. आप सभी आश्वस्त करें कि फिर इनके चंगुल में आप नहीं फसेंगे. मोदी जी के हाथों को और मजबूत करेंगे. शाह ने कहा कि राहुल बाबा चाहिए या नरेंद्र मोदी जी चाहिए यह आप लोग हाथ उठाकर बताएं.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लखीसराय में रैली को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मनमोहन और सोनिया की सरकार ने आतंकवादी को संरक्षित करने का काम किया. लेकिन मोदी जी ने सर्जिकल स्ट्राइक किया. भाजपा सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को उठाकर फेंक दिया. इसके लिए संसद में ढेर सारे नाटक किए गए. खून की नदियां बहाने की बात कहते थे, लेकिन आज शांति ही शांति है.
शाह के अलावा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज किशोर, नित्यानंद राय, तरकीशोर प्रसाद आदि नेता भी मंच पर मौजूद हैं. स्थानीय नेता सभा को संबोधित कर रहे हैं. बारिश थम चुक है. इससे पहले, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने रैली को संबोधित किया.