टीएनपी डेस्क(TNP DESK)- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी की शादी संपन्न हुई. शादी बहुत खास थी. निर्मला सीतारमण की बेटी परकला वांग्मयी की शादी में परिवार के लोग शामिल हुए. केंद्रीय वित्त मंत्री के दामाद का नाम प्रतीक है. शादी ब्राह्मण परंपरा के अनुसार उडुपी अदामारू मठ के आशीर्वाद के साथ पूरी हुई.
शादी बेहद सादे समारोह में हुई. इस समारोह में परिवार के सदस्य, कुछ खास दोस्त और कुछ अन्य वीआईपी शामिल हुए. हम बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री की बेटी परकला वांग्मयी जर्नलिस्ट हैं और उन्होंने अमेरिका के मैसाचुसेट्स के बोस्टन स्थित नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है. इसके अतिरिक्त परकला ने दिल्ली विश्वविद्यालय से अंग्रेज़ी साहित्य में एमी किया है. उन्होंने कई मीडिया हाउस में काम भी किया है.
इस शादी समारोह में खास बात यह थी कि कोई राजनीतिक हस्तियां दिखाई नहीं दीं. बेहद सामान्य और सादे समारोह में यह विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ. सामान्य रूप से यह समझा जाता है कि किसी केंद्रीय मंत्री के बाल बच्चे का विवाह बहुत ही भव्य तरीके से आयोजित होता है. लेकिन इसके विपरीत केंद्रीय वित्त मंत्री की बेटी का विवाह पूरी सादगी के साथ हुआ. सोशल मीडिया को कुछ तस्वीरें जरूर शेयर की गई हैं.