Tnp Desk:- बिहार में NDA की सीटों के बंटवारे में सबसे ज्यादा फजीहत चाचा-भतीजे को लेकर हो रही थी. यानि लोजपा के दो गुट चाचा पशुपति पारस और भतीजा चिराग पासवान को लेकर लड़ाई लंबे समय से हो रही थी. यहां भतीजे चिराग ने बाजी मार ली और सीट बंटवारे में उनके खाते में 5 सीट मिली. जबकि, पशुपति पारस के गुट वाली लोजपा को कुछ भी नहीं दिया गया है. साफ है कि एनडीए ने पारस का पत्ता काट दिया और साफ-साफ एक संकेत भी दे दिए है. ऐसे में अब सियासी गलियारों में चर्चा तेज ये है कि पशुपति पारस कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं. बीते दिनों पारस ने साफ कह दिया था कि उन्हें सम्मानजनक सीट नहीं मिले, तो उनके दरवाजे खुले हैं. उनके सभी सांसद चुनाव लड़ेंगे और खुद हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे. अगर बगावत पारस करते हैं, तो फिर हाजीपुर सीट में चाचा-भतीजे की जंग लोकसभा में दिख सकती है
इधर , बिहार में कुल 40 लोकसभा सीट में भाजपा 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं जेडीयू को 16 सीट मिली है. जबकि चिराग पासवान की लोजपा को 5 सीट, जबकि उपेन्द्र कुशवाहा और मांझी को एक-एक सीट मिली है.
आईए जान लेते है कि बिहार एनडीए में शामिल दल कहां-कहां किस सीट से चुनाव लड़ते हैं.
बीजेपी इन सीटों से लड़ेगी चुनाव
पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपाराण, औरंगाबाद, मधुबनी, अररिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, उजियारपुर, बेगूसराय, नवादा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा बक्सर, सासाराम
जेडीयू इन सीटों से लड़ेगी चुनाव
वाल्मीकिनगर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, सुपौल, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, गोपालगंज, सिवान, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नालंदा, जहानाबाद, शिवहर
लोजपा (रामविलास ) इन सीटों पर चुनाव लड़ेगी
वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, जमुई
मांझी गया सीट से चुनाव लड़ेंगे
कुशवाहा काराकाट सीट से चुनाव लड़ेंगे