पटना(PATNA):बिहार की राजधानी पटना में बम मिलने की सूचना से अफरा तफरी मच गयी. जहां कोतवाली थाना क्षेत्र के जमाल रोड पर एक लावारिस ब्रीफकेस को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया. वहीं सूचना मिलने पर कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे एरिया को सील करवा दिया. वहीं पुलिस की माने तो पटना के सड़क किनारे का ज्ञात सूटकेस बरामद हुआ है, जिसमें बम होने की आशंका जताई जा रही है लेकिन अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि उसमें बम है या नहीं है.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
वहीं सूचना मिलने के बाद बिहार एटीएस और डॉग स्क्वायड की थी मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के जमाल रोड और स्टेशन रोड कॉर्नर के पास का है.आपको बताये कि जैसे ही पटना जंक्शन के गोरिया टोली के पास एक ब्रीफकेस मिला, लोगों को लग रहा था कि इस ब्रीफकेस में कुछ जरूर बम या फिर कुछ ऐसी गोला बारूद जैसी कोई चीज है जिसे ब्लास्ट होगा. वहीं कोतवाली थाना की पुलिस,डॉग स्क्वायड की टीम और बिहार एटीएस की टीम मामले की जांच में जुट गई है, इस सुटकेश में क्या है, और किसने इसको यहां रखा है इसका खुलासा अब जांच के बाद ही हो पायेगा.
सूटकेश किसने रखा जांच के बाद होगा खुलासा
वहीं कोतवाली थाना की पुलिस,डॉग स्क्वायड की टीम और बिहार एटीएस की टीम मामले की जांच में जुट गई है, इस सुटकेश में क्या है, और किसने इसको यहां रखा है इसका खुलासा अब जांच के बाद ही हो पायेगा.