गुमला (GUMLA) : गुमला थाना क्षेत्र के आंजन इलाके में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता के बयान पर गुमला थाने में दुष्कर्म के दो नामजद आरोपी आलोक उरांव व रोहित उरांव के विरूद्ध पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. पीड़िता के मुताबिक गुरुवार की वह गांव में ही सरस्वती पूजा विसर्जन के लिए गयी थी.
इसी दौरान उसने गांव के ही आलोक व रोहित से पूर्व के जान-पहचान के आधार पर बातचीत की, और उसे लेकर दूर से नवनिर्मित मकान में ले गये और गलत किया. वह मौके से भागने का भी प्रयास की, लेकिन दोनों ने उसके साथ मारपीट की. गलत करने के बाद दोनों ने धमकी देकर उसे छोड़ दिया. सहमी पीड़िता गुमला थाने में लिखित आवेदन देकर अपनी आपबीती सुनायी. पुलिस प्राथमिकी दर्ज करते हुए गुरुवार की देर रात दोनों आरोपियों को उसके घर से गिरफ्तार कर शुक्रवार की सुबह जेल भेज दी है.