बाढ़(BARH):पटना जिला के बाढ़ थाना अंतर्गत दाहौर गांव के पास एनएच-31 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई.दुर्घटना इतनी भीषण थी की बाइक के परखच्चे उड़ गए और सवार दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई.वहीं एक युवक उछलकर सड़क किनारे मकान के 10 फीट ऊंचाई पर दिए करकट से जाकर टकरा गया.सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के परिजनों की जानकारी जुटाकर सूचना दी गई.आनन-फानन में परिजन मौके पर पहुंचे.
शादी का न्यौता देने जा रहे थे युवक
पुलिस ने दोनों युवक के शव को पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ भेज दिया है. दोनों युवक की पहचान मलाही गांव निवासी अमित कुमार (20) और राहुल कुमार (21) के तौर पर हुई है.परिजनों ने बताया कि पड़ोस में शादी थी, जिसको लेकर दोनो युवक बाइक से दाहौर गांव में खाने का बिज्ए देने जा रहा था.उसी दौरान हाइवा ने टक्कर मार दी जिससे दोनो की मौके पर ही मौत हो गई.
घर में पसरा मातम
इधर घटना की सूचना मिलते ही शादी में मातम पसर गया.युवक के पिता ने बताया कि दोनो गुजरात में रहकर मजदूरी करता था पड़ोस में शादी को लेकर घर आया था.
